HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बिहार: दरभंगा में पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार, शराब सें लदी एक स्कॉर्पियो भी जब्त

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क दरभंगा में पुलिस ने एक के बाद एक तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने एक देसी भरी हुई पिस्टल के साथ दो अपराधियों को धर दबोचा। वहीं दो अलग अलग जगहों पर छापा मार तस्करी की शराब बरामद की गई। इस दौरान एक महिला समेत तीन ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क दरभंगा में पुलिस ने एक के बाद एक तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने एक देसी भरी हुई पिस्टल के साथ दो अपराधियों को धर दबोचा। वहीं दो अलग अलग जगहों पर छापा मार तस्करी की शराब बरामद की गई। इस दौरान एक महिला समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

 बहादुरपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात थाना क्षेत्र के शाहगंज में कार्रवाई की। इस दौरान वहां 22 नंबर गुमटी के पास एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान एक युवक की कमर से देसी लोडेड पिस्टल बरामद की गई। गिरफ्तार युवक हायाघाट थाना क्षेत्र के बढ़वा गांव का कृष्णा कुमार (19) और दूसरा बहेड़ी थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव का सचिन कुमार यादव (19) है। दोनों युवकों के खिलाफ बहादुरपुर थाने में पदस्थापित दारोगा गौतम कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है

इस संबंध में बहादुरपुर थाना में प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष आशीष राज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक काले रंग की बाइक से दो युवक हथियार के थाना क्षेत्र के 22 नंबर गुमटी के पास घूम रहे हैं और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। दोनों युवकों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से एक पिस्टल और आठ कारतूस बरामद किये गये हैं। दोनों युवको से पूछताछ की जा रही है।

वहीं केवटी थाने की पुलिस ने चतरा तथा बलहा गांव में भारी मात्रा में नेपाली, देसी, विदेशी शराब तथा नेपाली बीयर के साथ दो स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। साथ ही दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों के साथ एक महिला लाइनर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चतरा गांव में एक स्कॉर्पियो से शराब की खेप उतारते हुए गाड़ी छोड़कर भाग रहे ड्राइवर को धर दबोचा। गिरफ्तार ड्राइवर सदर थाने के काकरघाटी गांव का मनोज कुमार यादव है। इसी के आसपास पुलिस ने बलहा गांव में सरकारी स्कूल के पास से स्कॉर्पियो पर लदी नेपाली देसी शराब 300 एमल की 1050 बोतल के साथ स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया और ड्राइवर पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया। ये ड्राइवर भी सदर थाने के धोईघाट का रहने वाला बताया गया है। इस दौरान पुलिस ने लाइनर का काम करते हुए एक महिला को भी धर दबोचा है। महिला सदर थाने के मानी बलहा गांव के प्यारे सहनी की पत्नी रीता देवी बताई गई है।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !