HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

मन्दिरो में लंगर लगाने व धार्मिक आयोजन जैसे हवन, यज्ञ, सत्संग, जागरण पर प्रतिबंध

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

अधिकतम 200 व बंद स्थानों में क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत लोगों को अनुमति होगी नहान: सिरमौर में सभी शिक्षण संस्थान 4 अप्रैल तक बंद रहेगें। होली के दौरान होने वाले सभी आयोजनो पर भी रोक रहेगी। जबकि तकनीकि संस्थान व जिनमे परीक्षाएं चल रही है वह सभी संस्थान खुले ...

विस्तार से पढ़ें:

अधिकतम 200 व बंद स्थानों में क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत लोगों को अनुमति होगी

नहान: सिरमौर में सभी शिक्षण संस्थान 4 अप्रैल तक बंद रहेगें। होली के दौरान होने वाले सभी आयोजनो पर भी रोक रहेगी। जबकि तकनीकि संस्थान व जिनमे परीक्षाएं चल रही है वह सभी संस्थान खुले रहेगे, छात्रावास खुले रहेगें। मन्दिरो में लंगर लगाने व धार्मिक आयोजन जैसे हवन, यज्ञ, सत्संग, जागरण पर प्रतिबंध रहेगा।
  जिला सिरमौर में सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, खेल गतिविधियों में एसओपी का पालन व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खुले स्थानों में अधिकतम 200 व बंद स्थानों में क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत लोगों को अनुमति होगी व किसी भी प्रकार के आयोजनों के लिए संबंधित उपमण्डलाधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक समझे!

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !