HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सोनाक्षी सिन्हा की मैनेजर को कोर्ट ने घोषित किया फरार, तीन के खिलाफ कुर्की के दे सकती है आदेश

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुरादाबाद सेशन कोर्ट ने उनकी मैनेजर मालविका पंजाबी, धोमिल ठक्कर और एडगर्ल सकारिया को फरार घोषित कर दिया है। इससे पहले तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। अगर अभी भी वे कोर्ट ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुरादाबाद सेशन कोर्ट ने उनकी मैनेजर मालविका पंजाबी, धोमिल ठक्कर और एडगर्ल सकारिया को फरार घोषित कर दिया है। इससे पहले तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। अगर अभी भी वे कोर्ट में हाजिर नहीं होती हैं तो इनकी कुर्की के आदेश भी दिए जा सकते हैं। 

ये मामला साल 2019 का है। प्रमोद शर्मा ने मुरादाबाद में एक प्रोग्राम के लिए सोनाक्षी सिन्हा की मैनेजर मालविका पंजाबी से संपर्क किया था। कार्यक्रम को लेकर सारी बातचीत धूमिल ठक्कर और एडगर्ल सकारिया के साथ भी हुई थी। इसके बाद प्रमोद शर्मा ने कटघर थाने में 36 साल की सोनाक्षी सिन्हा और उनकी मैनेजर सहित तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

सोनाक्षी ने एक बार फिर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उन्हें फिर से इस मामले में राहत मिल गई, लेकिन अन्य तीनों लड़कियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया गया। ये तीनों कोर्ट में पेश नहीं हुए। अब इन्हें फरार घोषित कर दिया गया है। अब भी वो पेश नहीं होती हैं तो इनकी कुर्की के आदेश दिए जा सकते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाभी के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं। वो संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।

सोनाक्षी इन दिनों पर्सनल लाइफ के कारण भी सुर्खियों में हैं। बीते दिनों को रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ वेकेशन मनाने अंडमान-निकोबार गई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थीं, जो खूब वायरल हुईं। कथित तौर पर दोनों कई महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पहले इन्होंने अपने रिश्ते को दुनिया की नजरों से छिपाए रखा, लेकिन अब हर जगह साथ में ही नजर आते हैं।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !