HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हिमाचल में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, दूसरे दिन तीन लोगों की मौत

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन रविवार को भी कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) एवं अस्पताल शिमला में उपचाराधीन सोलन, करसोग और शिमला के तीन पुरुष मरीजों ने दम तोड़ दिया। तीनों मृतकों की उम्र 50, 58 और 65 साल थी।

रविवार को प्रदेश में 1,716 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 137 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। गत शनिवार को भी प्रदेश में तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ-साथ संक्रमितों की मौतें होने से लोगों में फिर से महामारी का भय सताने लगा है।

रविवार को कांगड़ा में 34, शिमला 26, मंडी 23, हमीरपुर 14, सिरमौर 11, बिलासपुर नौ, सोलन सात, कुल्लू छह, चंबा पांच और ऊना में दो लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 176 मरीजों ने कोरोना को मात दी। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1764 पहुंच गई हैं।