HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

सीमेंट कंपनी में गाड़ियों की अनलोडिंग को लेकर विवाद, ऑपरेटर्स ने जताया विरोध

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

बिलासपुर : ट्रक चालकों ने अल्ट्राटैक सीमैंट कंपनी बागा के मुख्य गेट पर गाड़ियां खड़ी कर विरोध जताया। खारसी परिवहन सभा के मीडिया प्रभारी कुलदीप ठाकुर ने कहा कि खारसी परिवहन सभा का एक ट्रक चालक पिछले शनिवार को गाड़ी में सीमैंट लोड करके पंडोह गया था। वहां 7 दिनों से डीलर द्वारा गाड़ी को खाली नहीं किया गया। इस बारे खारसी परिवहन सभा द्वारा कंपनी के उच्च अधिकारियों से बात की गई लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई तो खारसी परिवहन सभा ने लोड गाड़ी को वापस मंगवा लिया और अल्ट्राटैक सीमैंट प्लांट के मुख्य गेट पर खड़ा कर दिया। देखते ही देखते सैंकड़ों की संख्या में ट्रक ऑप्रेटर और ड्राइवर इकट्ठा हो गए जिससे वहां पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कंपनी द्वारा ट्रक ऑप्रेटरों का जो शोषण हो रहा है उसके विरुद्ध आवाज उठाई गई। 

लगभग एक घंटे के बाद कंपनी प्रबंधन द्वारा सभा के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया गया जिसमें खारसी सभा के प्रधान महेंद्र सिंह ठाकुर, महासचिव दौलत सिंह ठाकुर, चेयरमैन परमानंद, उपप्रधान धर्मपाल, कोषाध्यक्ष चमन लाल, गिरधारी, पुरुषोत्तम, जीत राम और कंपनी की तरफ से लॉजिस्टिक हैड पंकज मल्होत्रा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कहा गया कि दो दिन गाड़ी की लोडिंग करने में और हफ्ता अनलोडिंग करने में लग रहा है। पार्किंग न होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसके कारण आमजन और ट्रक चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि किसी भी सूरत में ट्रक ऑप्रेटरों और ड्राइवरों का शोषण सहन नहीं किया जाएगा। इन सभी विषयों के ऊपर विस्तार से चर्चा हुई और कंपनी प्रबंधक के आश्वासन के बाद लगभग 4 घंटे बाद जाम को खोला गया और कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा घटी तो उसके लिए कंपनी प्रबंधन जिम्मेदार होगा।