पांवटा साहिब : जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में शराब व बीयर बरामद की है। पहले मामले में एसआईयू की टीम को सूचना मिली थी कि कोलर में एक व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप रखी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रणवीर उर्फ राणी के कमरे में छापामारी की। तलाशी के दौरान कमरे से 30 पेटी अंग्रेजी शराब, 4 पेटी देसी शराब और 3 पेटी बीयर बरामद हुई। माजरा पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरे मामले में हिमाचल-हरियाणा सीमा पर बहराल बैरियर के पास पुलिस टीम ने पिकअप जीप में सब्जियों के नीचे अवैध तरीके से छिपाकर ले जाई जा रही बीयर बरामद की है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा की तरफ से आ रही सब्जियों से लदी पिकअप जीप को पुलिस ने बहराल नाके पर जांच के लिए रोका। जीप में चालक अर्जुन पुत्र राजू राम निवासी गांव बशवा डाकघर बेला तहसील शिलाई और श्याम पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव बागना डाकघर कांडो भटनोल तहसील शिलाई सवार थे। पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो सब्जियों के नीचे 119 बोतलें बीयर की बरामद हुईं।
एसपी रमन कुमार मीणा ने दोनों मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि माजरा व पांवटा साहिब थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।