शिमला : प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के पहले बजट को विपक्षी दल भाजपा ने निराशाजनक कहा है। बजट के बाद प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे बजट में यही पता नहीं चला आखिर प्रदेश की जनता के लिए इसमें क्या है। साथ ही यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस सरकार के बजट में उन जनहितैषी नीतियों का कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया, जो पूर्व सरकार ने शुरू की थीं।
जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या पूर्व सरकार के समय शुरू की गई योजनाएं समाप्त कर दी गई हैं। उनका इस बजट में कोई जिक्र नहीं किया गया। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष, गृहिणी सुविधा योजना, नई राहें-नई मंजिलें, सहारा योजना, हिम केयर सहित अन्य को लेकर बजट में कुछ नहीं कहा गया। सरकार ने डॉक्टरों की भर्ती सहित हेल्थ सेक्टर के लिए भी बजट में कुछ नहीं कहा।
नेता प्रतिपक्ष का यह भी कहना था कि सुक्खू सरकार के बजट में जनता से जुड़े कई मुद्दे गौण रहे। 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा और 5 लाख युवाओं को कहां से व कैसे रोजगार दिया जाएगा। इसे लेकर बजट में कोई प्रावधान नहीं दिखा। बजट को लेकर जितना शोर मचाया जा रहा था, वैसा आज कुछ नहीं दिखा। उन्होंने टिप्पणी की कि व्यवस्था परिवर्तन जैसी कोई बात देखने को नहीं मिली।
उल्टा, भाजपा सरकार की योजनाओं को बदल दिया गया। साथ ही यह भी कहा कि पूर्व सरकार में जिन योजनाओं से जनता को लाभ मिल रहा था, उनके बारे में वर्तमान सरकार अपना रुख स्पष्ट करे।