HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Congress v/s Congress : मुख्यमंत्री के गृह जिला में विधायकों का पुतला जलाने पर बवाल, कांग्रेस वर्कर – बागियों के समर्थक भिड़े

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

मुख्यमंत्री के गृहजिले हमीरपुर के प्रसिद्ध गांधी चौक में आज उस वक्त बवाल हो गया, जब congress कार्यकर्ता क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के पुतले जला रहे थे। राजेंद्र राणा और लखनपाल का पुतला जलाने के बाद जैसे ही congress कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा का पुतला जलाना चाहा, तभी भीड़ में से कुछ युवक आए और congress कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने लगे।

Congress v/s Congress : मुख्यमंत्री के गृह जिला में विधायकों का पुतला जलाने पर बवाल, कांग्रेस वर्कर - बागियों के समर्थक भिड़े

इस दौरान दोनों ओर से झड़प हो गई। देखते ही देखते गांधी चौक में माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि वहां पहले से पुलिसबल तैनात था, लेकिन सूचना मिलते ही थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए पुतला छीनने वाले चार युवकों को हिरासत में ले लिया है।

 हिमाचल प्रदेश में सियासी सकंट खत्म होने के बाद अब congress के कार्यकर्ताओं में युद्ध छिड़ गया है। बागियों के समर्थक और congress वर्करों में तीन जिलों में भिड़ंत और रोष प्रदर्शन किया है।  धर्मशाला में बागी सुधीर शर्मा और congress के वर्करों में भिड़ंत हुई है। वहीं, सीएम के गृह जिला हमीरपुर में भी निर्दलीय विधायक के समर्थक और congress वर्कर आमने सामने आ गए। ऊना में congress के बागियों के खिलाफ जबरदस्त रोष प्रदर्शन हुआ है और उनके पुतले फूंके गए हैं। 

जानकारी के अनुसार, ऊना जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस पर शुक्रवार को congress कार्यकर्ताओं ने बागी पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा और देवेंद्र कुमार भुट्टो के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।  दोनों विधायकों सहित भाजपा के खिलाफ congress कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष रैली निकाली और फिर रोटरी चौक पर दोनों विधायकों के पुतले भी फूंके। 

ब्लॉक congress कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सहोड़ ने कहा कि बागी पूर्व विधायकों के कदम से कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। कार्यकर्ता उन्हें अब पार्टी में एक भी मिनट देखना नहीं चाहते हैं।  विधानसभा अध्यक्ष की कार्यवाही बिल्कुल उचित है। सभी ने पार्टी के साथ विश्वासघात किया है।

धर्मशाला में सुक्खू और सुधीर समर्थकों में हाथापाई

 गुरुवार को भी congress और सुधीर समर्थकों के बीच हाथापाई हुई। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा की सदस्यता रद्द करने के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू के समर्थक उनका पुतला फूंकने कचहरी चौक में एकत्र हुए। भनक लगने पर सुधीर के समर्थक उन्हें रोकने के लिए चौक पर एकत्रित हो गए। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुक्खू समर्थकों ने कहा कि दोगले नेता और दल बदलू नहीं चलेंगे तो दूसरी तरफ सुधीर समर्थक अपने नेता के समर्थन में नारे लगाते रहे। माहौल तनावपूर्ण हो गया।

जिस कार के भीतर विधायक के पुतले को रखा था, सुधीर समर्थकों और पुलिस ने उसे घेर लिया। पुलिस गाड़ी कब्जे में लेने के प्रयास में थी, इस बीच ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया। सुधीर समर्थक और पुलिस कर्मी दूर तक पीछा करते रहे, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। फिर दोनों गुटों की ओर से नारेबाजी शुरू हो गई। करीब 40 मिनट की नारेबाजी के दौरान कुछ समर्थकों ने एक दूसरे के साथ हाथापाई की। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया। इसी बीच गत्ते के पुतले को किसी ने आग लगा दी, लेकिन पुलिस ने पैरों से कुचल कर आग बुझा दी।

Also Read : Congress की अंतर्कलह हिमाचल की राजनैतिक अस्थिरता का कारण : महेंद्र धर्मानी https://rb.gy/c7wrx2

Courtsey : Punjab Kesari