मुख्यमंत्री के गृहजिले हमीरपुर के प्रसिद्ध गांधी चौक में आज उस वक्त बवाल हो गया, जब congress कार्यकर्ता क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के पुतले जला रहे थे। राजेंद्र राणा और लखनपाल का पुतला जलाने के बाद जैसे ही congress कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा का पुतला जलाना चाहा, तभी भीड़ में से कुछ युवक आए और congress कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने लगे।
इस दौरान दोनों ओर से झड़प हो गई। देखते ही देखते गांधी चौक में माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि वहां पहले से पुलिसबल तैनात था, लेकिन सूचना मिलते ही थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए पुतला छीनने वाले चार युवकों को हिरासत में ले लिया है।
हिमाचल प्रदेश में सियासी सकंट खत्म होने के बाद अब congress के कार्यकर्ताओं में युद्ध छिड़ गया है। बागियों के समर्थक और congress वर्करों में तीन जिलों में भिड़ंत और रोष प्रदर्शन किया है। धर्मशाला में बागी सुधीर शर्मा और congress के वर्करों में भिड़ंत हुई है। वहीं, सीएम के गृह जिला हमीरपुर में भी निर्दलीय विधायक के समर्थक और congress वर्कर आमने सामने आ गए। ऊना में congress के बागियों के खिलाफ जबरदस्त रोष प्रदर्शन हुआ है और उनके पुतले फूंके गए हैं।
जानकारी के अनुसार, ऊना जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस पर शुक्रवार को congress कार्यकर्ताओं ने बागी पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा और देवेंद्र कुमार भुट्टो के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। दोनों विधायकों सहित भाजपा के खिलाफ congress कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष रैली निकाली और फिर रोटरी चौक पर दोनों विधायकों के पुतले भी फूंके।
ब्लॉक congress कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सहोड़ ने कहा कि बागी पूर्व विधायकों के कदम से कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। कार्यकर्ता उन्हें अब पार्टी में एक भी मिनट देखना नहीं चाहते हैं। विधानसभा अध्यक्ष की कार्यवाही बिल्कुल उचित है। सभी ने पार्टी के साथ विश्वासघात किया है।
धर्मशाला में सुक्खू और सुधीर समर्थकों में हाथापाई
गुरुवार को भी congress और सुधीर समर्थकों के बीच हाथापाई हुई। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा की सदस्यता रद्द करने के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू के समर्थक उनका पुतला फूंकने कचहरी चौक में एकत्र हुए। भनक लगने पर सुधीर के समर्थक उन्हें रोकने के लिए चौक पर एकत्रित हो गए।
सुक्खू समर्थकों ने कहा कि दोगले नेता और दल बदलू नहीं चलेंगे तो दूसरी तरफ सुधीर समर्थक अपने नेता के समर्थन में नारे लगाते रहे। माहौल तनावपूर्ण हो गया।
जिस कार के भीतर विधायक के पुतले को रखा था, सुधीर समर्थकों और पुलिस ने उसे घेर लिया। पुलिस गाड़ी कब्जे में लेने के प्रयास में थी, इस बीच ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया। सुधीर समर्थक और पुलिस कर्मी दूर तक पीछा करते रहे, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। फिर दोनों गुटों की ओर से नारेबाजी शुरू हो गई। करीब 40 मिनट की नारेबाजी के दौरान कुछ समर्थकों ने एक दूसरे के साथ हाथापाई की। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया। इसी बीच गत्ते के पुतले को किसी ने आग लगा दी, लेकिन पुलिस ने पैरों से कुचल कर आग बुझा दी।
Also Read : Congress की अंतर्कलह हिमाचल की राजनैतिक अस्थिरता का कारण : महेंद्र धर्मानी https://rb.gy/c7wrx2
- Sirmaur : किसान उत्पादक संगठन पंजीकरण व बीज, खाद, कीटनाशक के लाइसेंस बनवाएं
- शिमला में हुए प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस पर लाठीचार्ज करवाना दुर्भाग्यपूर्ण : ABVP
- Sitaram Yechury : बिगड़ रही है सेहत, अभी भी वेंटिलेशन में है CPM के महासचिव सीताराम येचुरी! बुजुर्ग वाम नेता के सेहत को लेकर चिंतित है पार्टी
- SRK New Look : क्या “King” के लिए नया लुक ट्राई कर रहे है शाहरुख़ ख़ान? SRK का नया रूप सामने आते ही उत्सुक हो गए फैंस!
- दुखद खबर Malaika Arora के पिता ने की खुदकुशी!!