Congress की सरकार को राजीव बिंदल ने कहा था तालाबंदी की सरकार
नाहन में इस बार दो दिग्गज नेताओ की रैली हुई जिसमे पहली रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई वहीं जवाब में Congress के राहुल गाँधी ने भी नाहन में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। दोनों ही पार्टियां चुनाव नजदीक आते ही जीत का दावा कर रही है। वही दूसरी और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने प्रदेश की Congress सरकार पर तालाबंदी के आरोप लगते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने विकास को विराम दे दिया है। इस पर अब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व् सचिव रूपेंद्र ठाकुर की प्रतिक्रिया आयी है।
Also Read : Congress का BJP पर आरोप : जब बच्चे दान दे रहे थे, तब भाजपा के मंत्री भ्रष्टाचार में लगे थे
उन्होंने डॉ राजीव बिंदल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश के लोग जानते है कि जब विधान सभा के चुनाव नजदीक थे तो उस समय बीजेपी ने पूरे प्रदेश में ऐसे संस्थान खोले थे जिसकी ना तो जरुरत थी और ना ही उनकी घोषणा की गयी थी। बिना बजट के इन संस्थानों को आनन् फानन में बीजेपी द्वारा खोला गया। जिससे साफ़ जाहिर है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की ऐसा करने की मंशा केवल वोट बैंक के लिए थी।
उन्होंने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज की बात की जाये तो सब जानते है की विधानसभा चुनाव से पहले जिस कम्पनी को यह काम दिया गया था उसने चुनाव से पहले अपना सामान समेत लिया था। कांग्रेस तो आज भी चाहती है की मेडिकल कॉलेज का काम जल्द शुरू किया जाये।
रूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज में करोड़ो रूपए के उपकरण ख़रीदे गए जिसकी जांच भी Congress सरकार द्वारा करवाई जाएगी। जिन संस्थानों की जरुरत होगी उसमे पहले बजट पास करके उन्हें खोला जायेगा। मेडिकल कॉलेज नाहन के काम को हाईकोर्ट से अनुमति लेकर कार्य दोबारा शुरू किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि Congress सरकार विकास कार्यो को लेकर गंभीर है। चुनाव के बाद विधायक अजय सोलंकी क्षेत्र से जुडी तमाम समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। राजीव बिंदल के आरोपों से सिर्फ उनकी बौखलाहट नजर आती है क्योंकि लोकसभा चुनाव की चारो सीटें बीजेपी हार रही है। प्रधानमंत्री के बाद राहुल गाँधी की जनसभा को लेकर जुटी भीड़ को देखकर भी बीजेपी सरकार में चिंता बढ़ गयी है।
रूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि राजीव बिंदल लोगो को बरगलाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसी गलतफहमी में ना रहे हिमाचल Congress सरकार लम्बी पारी खेलेगी और विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तमाम सीटें जीतेगी।
गौर हो कि हिमाचल में इस बार जैसे जैसे तापमान में वृद्वि हुई है वैसे ही राजनीतिक पारा भी बढ़ने लगा है। आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। 1 जून को हिमाचल में आखिरी चरण में चुनाव है और बची हुई विधानसभा सीटों पर भी चुनाव 1 जून को ही होने है। 4 जून को सारी स्थिति साफ़ हो जाएगी।