अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और नव नियुक्त उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के लिए देहरादून पहुंची। उनके देहरादून आगमन पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पहुंची दून
प्रदेश कार्यालय पहुंची कुमारी शैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव का समय है और इस तरीके का आवागमन चलते रहता है। इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी ने उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार करने की बात पर कहा कि पहली सूची का कोई मतलब नहीं है।
हमारी केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी है और उसके बाद हमारी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी भी है। इन सभी से विचार करके और सर्वे कराकर फिर जब इलेक्शन कमेटी बैठेगी तब प्रत्याशियों पर निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढे : Latest News IPL 2024: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, RCB में दोबारा शामिल हो सकते हैं AB Devilliars