HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

गिरीपार ST मामले में राजनीति न करें कांग्रेस : जयराम ठाकुर

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

पांवटा साहिब : सिरमौर जिला के दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को सलाह दी है कि गिरिपार जनजातीय मामले को लेकर अब कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए। जिला के पांवटा साहिब पहुंचे जयराम ठाकुर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जयराम ठाकुर ने कहा कि ...

विस्तार से पढ़ें:

पांवटा साहिब : सिरमौर जिला के दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को सलाह दी है कि गिरिपार जनजातीय मामले को लेकर अब कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए। जिला के पांवटा साहिब पहुंचे जयराम ठाकुर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि गिरिपार जनजातीय मामला लोकसभा और राज्यसभा से पारित हो चुका है और यह कानून का रूप ले चुका है। ऐसे में कांग्रेस को इसे सहजता के साथ स्वीकार करते हुए मामले में अपना सहयोग करना चाहिए।  जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से बातचीत की है क्योंकि कांग्रेस सरकार ने इसमें अड़चन पैदा करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि जल्द इस मामले में केंद्र सरकार की तरफ से स्पष्टीकरण आएगा ।

जयराम ठाकुर ने कहा कि उच्च न्यायालय ने गिरिपार इलाके के कई बच्चों के ST के प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किए है। ऐसे में लगता है कि इस मामले में सिर्फ अब राजनीति व भ्रम पैदा करने की कोशिश कांग्रेस द्वारा की जा रही है जो बिल्कुल भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी बातें समाज के लिए बेहद नुकसानदायक रहती है।