HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव जल्द करवाने की मांग उठाई

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से हिमाचल प्रदेश में जल्द चुनाव करवाने की मांग की है। कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को शिमला में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से  हिमाचल में होने वाले चुनावों के संबंध में मिला। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुशांत कपरेट ने कहा कि हिमाचल में सर्दियां शुरू हो गई हैं। अगर चुनाव देरी से करवाए जाते हैं तो इससे किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, शिमला और कुल्लू जिले में चुनाव करवाना संभव नहीं होगा। ऐसे में राज्य में जल्द चुनाव करवाना जरूरी है। प्रदेश में जल्द चुनाव करवाने से भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे सरकारी धन के दुरुपयोग को भी रोका जा सकेगा।

हिमाचल में भाजपा सरकार अंतिम समय में बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है, जबकि इनके लिए बजट का कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है। कांग्रेस ने एक जगह पर लंबे अरसे से डटे अधिकारियों के तबादले भी तत्काल करने की मांग की। कांग्रेस का आरोप है कि ये अधिकारी राजनीतिक एजेंट की तरह काम कर रहे हैं,  ऐसे में इन अधिकारियों को तुरंत बदला जाना चाहिए ताकि राज्य में पारदर्शी तरीके से चुनाव संभव हो सके।

चुनाव आयोग से यह भी मांग की कि विधानसभा चुनावों के लिए इस्तेमाल होने वाली ईवीएम के लिए उचित सुरक्षा कदम उठाए जाए और कड़ी सुरक्षा में रखा जाना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुशांत कपरेट ने कहा है कि कांग्रेस ने हिमाचल में जल्द चुनाव करवाने की मांग की ताकि बर्फबारी वाले इलाकों में चुनाव प्रभावित न हो। इसके साथ ही तीन साल से एक जगह पर डटे अधिकारियों को बदलने  और मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उन्होंने कहा कि जिन हलकों में मतदाताओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है वहां पर इनकी उचित स्क्रूटनी करवाने का आग्रह आयोग से किया गया है। आयोग से फर्जी और दोहरे मतदाता पर भी रोक लगाने का आग्रह किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में सुशांत कपरेट के अलावा कांग्रेस महासचिव यशपाल तनाइक और सचिव तरूण पाठक भी शामिल रहे।

--advertisement--