शिमला : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को पूरे प्रदेश में सत्याग्रह किया। राजधानी शिमला और जिला मुख्यालयों सहित प्रदेश के 72 ब्लॉकों में विरोध जताया गया। कहा गया कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना न देश हित और न ही युवाओं के हित में है। इस योजना को तुरंत वापस लिया जाए। सोमवार को जिला शहरी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी की अगुवाई में कार्यकर्ता शेर ए पंजाब शिमला के सामने सत्याग्रह पर बैठे।
जितेंद्र चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। अग्निपथ योजना में युवा चार साल के लिए नौकरी पर रखे जाएंगे। सेवानिवृत्ति के बाद ये युवा क्या करेंगे, इसका कोई पता नहीं। 21 साल की उम्र में सेवानिवृत्ति देकर सरकार उन्हें दोबारा बेरोजगारों की लाइन में खड़ा कर देगी। हिमाचल सरकार भी युवाओं को सपने दिखाए जा रही है। कहा कि हिमाचल में 16 लाख बेरोजगार युवा नौकरी की राह देख रहे हैं। सरकार उन्हें नौकरी देने का प्रयास नहीं कर रही है।
अब कह रही है कि अग्निवीरों को सरकारी विभागों में नौकरी दी जाएगी। सेना में चार साल के लिए अग्निपथ योजना न देश हित और न ही सेना के हित में है। कठोर परिश्रम के बाद जब भी कोई सेना में भर्ती होता है तो उसे चार साल तो सेना के प्रशिक्षण में ही लग जाते हैं। ऐसे युवा सेना में अपनी उपयोगिता सिद्ध नहीं कर पाएंगे। सेना में भर्ती कोई रोजगार के उद्देश्य से ही नहीं, देशभक्ति के जज्बे के साथ होती है। सत्याग्रह में पूर्व विधायक आदर्श सूद, आनंद कौशल, अरुण शर्मा, इंद्र सिंह, राजेश वर्मा, धीरेंद्र गुप्ता, रवि राणा, उमा वर्मा, अमृतपाल, संजीव मेहता, रोहित ठाकुर, आशीष कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, जितेंद्र ठाकुर, इंद्रजीत सिंह, अनिल चौहान और जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।