यदि अग्निपथ योजना को निरस्त न किया तो होगा आंदोलन, कांग्रेस मण्डल शिलाई ने अग्निपथ योजना के विरोध मे एसडीएम के माध्यम से सरकार को सोंपा ज्ञापन
शिलाई:
कांग्रेस मण्डल शिलाई ने अग्निपथ योजना के विरोध मे एसडीएम शिलाई के माध्यम से प्रदेश व केंद्र सरकार को ज्ञापन सौपा है। कांग्रेस मण्डल ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से अग्निपथ योजना पर पुनर विचार करने की मांग की है। भारतीय सेना के तीनों अंगों- थल, जल और वायु सेना में भर्तियों के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। तमाम तरह की शंकाओं के कारण देश के विभिन्न राज्यों में युवा सड़कों और रेलवे ट्रैकों पर उतर गए हैं।
शिलाई कांग्रेस मण्डल ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निपथ योजना राष्ट पर मिटने वाले युवाओं का मनोबल गिराने का कार्य कर रही है। केंद्र सरकार कि अग्निपथ योजना आने के बाद देश के युवाओं का सेना मे जाने का रुझान कम हो रहा है। इसलिए देश की सुरक्षा को लेकर खतरा पेदा हो रहा है। इसलिए कांग्रेस मण्डल शिलाई सरकार द्वारा लाई गई युवा विरोधी नीति का विरोध करती है तथा युवाओं के साथ सरकार के खिलाफ खड़ी है। यदि सरकार अग्निपथ योजना को निरस्त नहीं करती है तो कांग्रेस मण्डल युवाओं के साथ आंदोलन करने के लिए तैयार है।