HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Congress की अंतर्कलह हिमाचल की राजनैतिक अस्थिरता का कारण : महेंद्र धर्मानी

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता जो आज बनी है उसके लिये पूरी तरह से सुक्खू सरकार व congress पार्टी को दोषी व जिम्मेवार मानती है। प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने कहा कि congress की अन्तर्कलह, विधायकों की  नाराजगी, मन्त्री द्वारा पीड़ा व दर्द बताना, मंडी के बल्ह के पूर्व ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता जो आज बनी है उसके लिये पूरी तरह से सुक्खू सरकार व congress पार्टी को दोषी व जिम्मेवार मानती है। प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने कहा कि congress की अन्तर्कलह, विधायकों की  नाराजगी, मन्त्री द्वारा पीड़ा व दर्द बताना, मंडी के बल्ह के पूर्व विधायक,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान अध्यक्ष द्वारा  सरकार का विरोध, दर्शाता congress की वर्तमान स्थिति से यहीं आभास होता है कि congress में आपकी लड़ाई चरम पर है उनके कारण यह राजनीतिक स्थिति आज प्रदेश में बनी है।

Congress की अंतर्कलह हिमाचल की राजनैतिक अस्थिरता का कारण : महेंद्र धर्मानी

Congress अपने राजनीतिक अंतर्द्वंद के कारण संकट में : महेंद्र धर्मानी

प्रदेश में चल रहे राजनीतिक संकट के समय सुक्खू सरकार के एक महत्वपूर्ण मंत्री द्वारा त्यागपत्र की घोषणा, मुख्यमंत्री की कार्य प्रणाली की आलोचना तथा अपने परिवार की congress में हो रही उपेक्षा के आरोप ये सिद्ध करते हैं कि प्रदेश की सुक्खू सरकार अपने राजनीतिक अंतर्द्वंद के कारण संकट में है । जिसकी जिम्मेवारी पूरी तरह से सरकार व congress पार्टी की है । सरकार के मंत्री व विधायकों द्वारा अपनी उपेक्षा और अनदेखी के आरोपों से सरकार व congress संगठन की असलियत जनता के सामने आ गई है ।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने सुक्खू सरकार पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि congress सरकार की खींचतान व विधायकों की उपेक्षा से आज प्रदेश में राजनीतिक संकट पैदा हुआ है और सुखु सरकार अपना विश्वास खो चुकी है और अल्पमत में आ गई है ।

Congress सरकार विधायकों और आम जनता के बीच खो चुकी अपनी विश्वसनीयता

महेंद्र धर्मानी ने सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाया कि मुख्यमंत्री के जिला के तीन विधायक और उपमुख्यमंत्री के जिला के दो विधायक सरकार की कार्य प्रणाली से नाराज होकर सरकार के खिलाफ खड़े हो गए हैं इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि विधायक बड़ी संख्या में सरकार से नाराज हैं । उन्होंने कहा कि सरकार विधायकों और आम जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है । आज प्रदेश में पैदा हुए राजनीतिक संकट और सरकार के अल्पमत में आने के बाद प्रशासन पूरी तरह से पंगु हो गया है ।

 महेंद्र धर्मानी ने कहा कि झूठ की गारंटीयों के सहारे सत्ता में आई सुक्खू सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है । सरकार में जनता ही नहीं मंत्री, विधायकों का विश्वास भी हो चुकी है । सुक्खू सरकार सत्ता में रहने का अपना नैतिक अधिकार पूर्ण रूप से खो चुकी है मंत्री व विधायकों की अपेक्षा नाराजगी और खड़े किए गए प्रश्न सरकार की कार्य प्रणाली की तस्वीर को उजागर करते है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Congress की सुक्खू सरकार से प्रदेश की जनता त्रस्त

महेंद्र धर्मानी ने कहा कि 14 माह के अंदर सुक्खू सरकार से प्रदेश की जनता त्रस्त है और वह सरकार में रहने का अपना नैतिक अधिकार खो चुकी है सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है सुक्खू सरकार congress पार्टी की अंतर्कलह और खींचतान से जनता में विश्वास हो चुकी है । उन्होंने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को 34 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त करना यह साबित करता है कि सुक्खू सरकार के खिलाफ congress के विधायकों और मंत्रियों में  विरोध है सुक्खू सरकार अपनी पार्टी के अंतर्द्वंद और विरोध से अल्पमत में आकर अपना सत्ता में रहने का अधिकार खो चुकी है ।

Also Read : Jairam Thakur : कांग्रेस की सरकार खो चुकी है बहुमत, अपने कर्मों से हुई है उसकी यह स्थिति https://rb.gy/wmcekh