HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

शिलाई में चार दिन से चल रहे 38वें इन्द्रा मेमोरियल टूर्नामेंट का समापन

By Kanwar Thakur

Updated on:

Summary

अखण्ड भारत टीम/ शिलाई :- 38 वें इन्द्रा मेमोरियल टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्यातिथि रहे वर्तमान में बीडीसी सदस्य रमेश नेगी ने प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता को पुरुस्कार वितरित किए। अपने संबोधन मे उन्होंने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता पिछले 38 वर्षों से लगातार चलती आ रही है, ...

विस्तार से पढ़ें:

अखण्ड भारत टीम/ शिलाई :- 38 वें इन्द्रा मेमोरियल टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्यातिथि रहे वर्तमान में बीडीसी सदस्य रमेश नेगी ने प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता को पुरुस्कार वितरित किए।

शिलाई में चार दिन से चल रहे 38वें इन्द्रा मेमोरियल टूर्नामेंट का समापन

अपने संबोधन मे उन्होंने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता पिछले 38 वर्षों से लगातार चलती आ रही है, जो यूवाओं सहित समूचे क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है, आज का यूवा नशे की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहा है, खेल प्रतियोगिता की भावना को जीवित रख कर सेंकडो यूवाओं को नशा छोड़ खेल कूद के लिए प्रेरित किया है, जिस के लिए उन्होंने टूर्नामेंट कमेठी का तह दिल से धन्यबाद किया।

पिछले तीन दिन से चल रहे टूर्नामेंट में आयोजित ग्रामीण पुरुष प्रो कब्बडी, वालीबाल, बेडमिनटन, कुर्सी दोड, महिला कब्बडी व क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हरियाणा, जिला शिमला, उतराखण्ड तथा समूचे सिरमौर से सैंकडो टीमों ने भाग लिया, जिसमे सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया।

शिलाई में चार दिन से चल रहे 38वें इन्द्रा मेमोरियल टूर्नामेंट का समापन

वालीबाल के फ़ाइनल मैच के मुख्यातिथि एसएचओ शिलाई मस्त राम ठाकुर रहें, वालीबाल का फ़ाइनल मैच पाबर वैली टीम रोहडू व गोजर टीम पांवटा साहिब के बीच खेला गया, बेस्ट ऑफ थ्री सेट के इस फ़ाइनल मैच में पाबर वैली ने 2-0 से जीत हासिल कर ट्रोफी को अपने नाम किया है।

ग्रामीण पुरुष प्रो कब्बडी खेल प्रतियोगिता के फ़ाइनल मैच में सुनील शर्मा उप्रधान जीपी नाया ने बतोर मुख्यातिथि शिरकत की, प्रो कब्बडी का फ़ाइनल मैच जास्वी-ए और ढाडस-बी के बीच खेला गया, जिसमे जास्वी टीम ने 33-15 से विजय प्राप्त की है, महिला कबड्डी में प्रथम स्पोर्ट्स अकादमी शिलाई, द्वितीय स्पोर्ट्स अकादमी पांवटा, कुर्सी दोड में भव्या नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बेडमिनटन अंडर 16 में शिवांगी प्रथम रही व सौरब चौहान द्वितीय, बेडमिनटन एकल में प्रथम केशव कुमार व द्वितीय अभिषेख, बेडमिनटन युगल में प्रथम अभिषेख एंड पार्टी, द्वितीय केशव एंड पार्टी, दंगल अंडर 16में विक्की पिपनोर, दंगल अंडर 19 ऋतिक कैलात, दंगल ओपन में मुकेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, क्रिकेट मे प्रथम पुरुस्कार एक लाख रुपय और ट्राफी, द्वितीय पचास हजार के साथ ट्राफी रखा गया था, जिसको शिलाई पेंथर व शिलाई गोल्डन-X को आपसी सहमति के साथ सयुंक्त प्रथम इनाम दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now