रिकांगपिओ : जिला किन्नौर के शोंगठोंग-पूर्बनी सम्पर्क मार्ग पर शनिवार देर शाम एक लोडर के सड़क मार्ग से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि चालक व एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान योगेश निवासी तंगलिंग जिला किन्नौर के रूप में हुई है जबकि घायलों में नवीन (चालक) निवासी यूपी व बलदेव निवासी जिला कुल्लू शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम पटेल कम्पनी का लोडर चालक नवीन अन्य 2 साथियों योगेश व बलदेव के साथ शोंगठोंग-पूर्बनी सम्पर्क मार्ग पर जा रहा था। इस दौरान चालक लोडर पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे लोडर असंतुलित होकर सतलुज नदी में जा गिरा। इस हादसे में योगेश लोडर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक व एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रिकांगपिओ चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर रैफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार कल्पा विवेक नेगी, पुलिस, अग्निशमन विभाग व होमगार्ड्स के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से योगेश के शव को 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोडर के नीचे से निकाला। प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपए फौरी राहत राशि दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।