HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

महिलाओ को 50 फीसदी किराये में छूट देने का कार्य सराहनीय : सरवीण चौधरी 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

हमीरपुर (मीनाक्षी राणा) : हमीरपुर के बस अडडा परिसर में नारी को नमन कार्यक्रम के तहत बतौर मुख्यातिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने शिरकत की। इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र ठाकुर, कमलेश कुमारी, जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा, कौशल विकास निगम समन्वयक नवीन शर्मा , डीडीएम विवेक लखनपाल ...

विस्तार से पढ़ें:

हमीरपुर (मीनाक्षी राणा) : हमीरपुर के बस अडडा परिसर में नारी को नमन कार्यक्रम के तहत बतौर मुख्यातिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने शिरकत की। इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र ठाकुर, कमलेश कुमारी, जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा, कौशल विकास निगम समन्वयक नवीन शर्मा , डीडीएम विवेक लखनपाल के अलावा काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही ।

इस अवसर पर महिलाओं को सरकारी बसों में पचास प्रतिशत छूट देने निर्णय को लागू करने पर सरवीण चौधरी ने सराहनीय फैसला करार दिया। इस अवसर पर धर्मशाला में हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण देखा गया। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश में जनसंख्या का पचास प्रतिशत हिस्सा महिलाओं का है और महिलाओं को सम्मान देने की दिशा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15 अप्रैल 2022 को एचआरटीसी की बसों में  किराए की छूट की घोषणा की थी जिसे आज अमलीजामा पहनाया गया है।

उन्होने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए एक कदम और बढाते हुए सरकारी बसों में पचास प्रतिशत किराए की घोषणा की थी जो आज लागू हो रही है जिससे महिलाओं को लाभ मिलेगा।