HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Uttarakhand: 1550 पुलिस कांस्टेबल्स की भर्ती जल्द, सीएम धामी ने की घोषणा

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

देहरादून: लंबे समय से पुलिस में भर्ती का इंतजार कर रहे नवयुवकों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत प्रदान करते हुए जल्द ही 1550 कांस्टेबल्स की भर्ती करने की घोषणा की है।

सीएम धामी ने पुलिस अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान इसकी घोषणा की। इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखण्ड पुलिस में आरक्षी जनपदीय पुलिस, आरक्षी पीएसी/आईआरबी तथा फायरमैन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

नकल को लेकर सख्त है सरकार- सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से भर्तियों में नकल की बात सामने आ रही थी। इसे लेकर सरकार सख्त है। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां नकल विरोधी कानून लागू हुआ है। किसी भी युवा के साथ सरकार अन्याय नहीं होने देगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पुलिस परिवार में जुड़े 1425 नए सदस्य

उत्तराखण्ड पुलिस परिवार में आज 1425 नए सदस्य जुड़ गये हैं। सभी का उत्तराखण्ड पुलिस परिवार में स्वागत है। आज पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 55 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। आरक्षी जनपद पुलिस, आरक्षी पी.ए.सी/आई.आर.बी तथा फायरमैन में चयनित कुल सभी 1425 अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।

सीएम धामी ने कहा कि पुलिस व्यवस्था किसी भी राज्य की सुरक्षा एवं समृद्धि का एक आवश्यक अंग है।  प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड पुलिस को आधुनिक और स्मार्ट पुलिस बल बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। उत्तराखण्ड पुलिस ने मित्रता, सेवा एवं सुरक्षा के रूप में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है।

--advertisement--