HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

‘कानपातर हैं सीएम नीतीश’! मांझी बोले- मेहनत-मजदूरी कर ताड़ी पीने वाले गरीबों को भेजा गया जेल

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार नक्सलाइट को बढ़ावा मिला है। गरीबों को काम नहीं मिल रहा है, उनका पेट नहीं भरता, इज्जत नहीं है, शिक्षित नहीं है, ऐसे लोगों को सीएम नीतीश कुमार नक्सलाइट बनने के लिए मजबूर कर रहे हैं। ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार नक्सलाइट को बढ़ावा मिला है। गरीबों को काम नहीं मिल रहा है, उनका पेट नहीं भरता, इज्जत नहीं है, शिक्षित नहीं है, ऐसे लोगों को सीएम नीतीश कुमार नक्सलाइट बनने के लिए मजबूर कर रहे हैं। गया में पत्रकारों से बातचीत में जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बालू, शराब और किसानों के मुद्दे पर भी घेरने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार गरीबों का शोषण कर रही है।

शराबबंदी के नाम पर बड़े-बड़े कारोबारी और अधिकारी करोड़पति हो रहे हैं। जो दैनिक मजदूर है, रोज काम करने के बाद थकान मिटाने के लिए ताड़ी या हल्की शराब सेवन करते हैं, ऐसे लोगों को नीतीश सरकार की पुलिस ने जेल में बंद कर दिया है। शराब पीने के मामले में जेल में बंद 70 प्रतिशत से अधिक लोग गरीब है। जेल में बंद रहने के कारण ऐसे गरीब परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, उनके घर में अब कोई कमाने वाला नहीं बचा है। इस मौके पर हम पार्टी की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जीतन राम मांझी की पार्टी का दामन थामा।

जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानपातर बताया हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने उनकी पार्टी को जदयू में मर्ज करने को कहा। ऐसा करने से उनकी पार्टी खत्म हो जाएगी। जिस मकसद से पार्टी बनाई गई थी, उसके लक्ष्य अधूरे रह जाएंगे। इसलिए उन्होंने पार्टी और गरीब हित में निर्णय लिया।

इस बीच जदयू को झटका बड़ा झटका लगा है। मगध में बड़ी पहचान रखने वाले जदयू के कद्दावर नेता रहे रामचंद्र सिंह ने अब हम पार्टी का हाथ थाम लिया है। हालांकि दो दिन पहले उन्हें निष्कासित कर दिए जाने की बात सामने आई थी। जिसके बाद जीतन राम मांझी के समक्ष मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान वे हम पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी हम पार्टी की सदस्यता ली।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !