HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हाटी आभार रैली में बोले सीएम जयराम- भांजों-भांजियों का खयाल रखना मामा का फर्ज..

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

पांवटा साहिब : सतौन में हाटी धन्यवाद रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि देश में मोदी-शाह की जोड़ी के कारण हाटी समुदाय को न्याय मिला है। 55 वर्षो की लड़ाई और इस समाज क्षेत्र का दर्द केवल मोदी अमित शाह ने समझा यह मुद्दा डबल इंजन की सरकार के कारण ही सफल हो पाया है। सिरमौर से हमारा अलग नाता है उस नाते को पूर्ण करने की जिम्मेदारी इसको आगे बढ़ाने का जिम्मा सिरमौर के हाथों में है इस बार सिरमौर सारा का सारा चाहिए आधा अधूरा नहीं।

उन्होंने कहा कि सिरमौर ने जो मांगा वो हमने किया जितना विकास हमारी सरकार ने सिरमोर में किया है किसी भी शासन काल किसी भी सरकार ने नहीं किया है। सिरमौर का हमारी दृष्टि में विशेष स्थान है। सिरमौर के हर क्षेत्र का समान विकास और हर तरीके के विकास कार्य डबल इंजन की सरकार ने किए है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाटी आंदोलन से अब मेरा रिश्ता मामा भांजे का रिश्ता सिरमोर से बन चुका है यह रिश्ता सच में मेरे लिए भावनात्मक है। मेने हर स्तर पर हाटी समुदाय के अधिकार पूर्ण करने की लड़ाई लड़ी है। अब समय हाटी समुदाय के रिश्ते निभाने का है और यह रिश्ता पुरा सिरमौर साथ चाहिए तभी पूर्ण हो जाएगा।

उन्होंने कहा ने कहा कि बलदेव तोमर सुरेश कश्यप ने हाटी आंदोलन के नियमित विशेष भूमिका निभाईं है। उनके चिंता के कारण हमें भी इस आंदोलन को गंभीरता से लेना पड़ा अमित शाह से जब हमारी बात हुई तभी में आश्वस्त हो गया था कि मुद्दा पूर्ण हो जायेगा। अमित शाह की कही बात पत्थर की लकीर होती है और यह 3 पीढ़ियों का संघर्ष मोदी अमित शाह की जोड़ी से पूर्ण करवाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि अगर किसी ने हाटी के लोगों का दर्द समझ तो वह केवल भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार ने समझा। इस समुदाय का 55 साल का संघर्ष मोदी ने एक ही झटके में खत्म कर दिया।

--advertisement--

उन्होंने डबल इंजन सरकार की जम कर तारीफ करते हुए कहा कि कोविड संकटकाल के समय मोदी ने पूरे देश को ही संभाला अपितु दूसरे देशों को भी वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाई। आज देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है और देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी नई पहचान स्थापित कर रहा है।