HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सीएम धामी ने भरी हुंकार, 2024 में जीत के लिए कार्यकर्ताओं का किया आह्वान

By Alka Tiwari

Published on:

cm pushkar singh dhami news

Summary

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भले ही अभी वक्त हो लेकिन राजनितिक दलों ने इसके लिए अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है। उत्तराखंड में बीजेपी इस बार फिर से अपना पिछला प्रदर्शन दोहराना चाहती है। खासतौर पर सीएम धामी के लिए राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर अपनी ...

विस्तार से पढ़ें:

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भले ही अभी वक्त हो लेकिन राजनितिक दलों ने इसके लिए अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है। उत्तराखंड में बीजेपी इस बार फिर से अपना पिछला प्रदर्शन दोहराना चाहती है। खासतौर पर सीएम धामी के लिए राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर अपनी पार्टी का परचम एक बार फिर से लहराना एक बड़ी चुनौती होगी।

सीएम धामी ने भरी हुंकार

लोकसभा चुनावों की तैयारी का बीजेपी ने शंखनाद कर लिया है। इसके लिए बीजेपी देशभर में महा संपर्क अभियान चला रही है। उत्तराखंड में सीएम धामी ने लोकसभा चुनावों के लिए हुंकार भरी।

सीएम धामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले नौ सालों में देश के हर वर्ग का कल्याण हुआ है। आजादी के बाद के सालों की तुलना में पिछले नौ सालों के दौरान विकास के सभी मापदंडों के आधार पर देश ने हर क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति की है। जिसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है।

देश की जनता ने जताया पीएम मोदी पर भरोसा

सीएम धामी ने कहा कि देश की जनता ने साल 2014 में नरेन्द्र मोदी पर भरोसा जताया था। जिसके बाद इसी भरोसे ने2014 से 2023 के नौ वर्षों की अवधि में देश की समृद्धि की ट्रेन को विकास की पटरियों पर तेजी से दौड़ाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर देश की जनता ने भरोसा जताया है।

तैयारी में जुटने का आह्वान

बुधवार को जीएमएस रोड स्थित चौधरी फार्म हाउस में भाजपा के विभिन्न मोर्चों की संयुक्त कार्यसमिति आयोजित की गई। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने आने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिलाया संकल्प

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के विभिन्न मोर्चों की संयुक्त कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं को नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा के सांसद हैं। उनका संकल्प है कि वर्ष 2024 के चुनावों में पांचों सीटों पर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करें।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।