HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

CM DHAMI का मेगा रोड शो आज, रूट रहेंगे डायवर्ट

By Alka Tiwari

Published on:

cm dhami

Summary

CM DHAMI का देहरादून में आज भव्य रोड शो है। इस शो को लोकर तैयारियां की गईं हैं। अगर आप आज घर से बाहर निकलने की सोचें तो रूट देखकर ही निकलें। बता दें कि रोड शो के चलते दुन में रूट डायवर्ट किए गए हैं। इन्वेस्टर समिट में हुए ...

विस्तार से पढ़ें:

CM DHAMI का देहरादून में आज भव्य रोड शो है। इस शो को लोकर तैयारियां की गईं हैं। अगर आप आज घर से बाहर निकलने की सोचें तो रूट देखकर ही निकलें। बता दें कि रोड शो के चलते दुन में रूट डायवर्ट किए गए हैं।

CM DHAMI

इन्वेस्टर समिट में हुए करार पर हो चुकी 71 हजार करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंडिंग-सीएम धामी

cm dhami के सशक्त नारी समृद्ध नारी कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री के रोड शो को देखते हुए कई मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही विक्रमों के रूट को भी बदला गया है। घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें।

cm dhami के रोड शो का रूट

होटल अभिनंदन -अंबर पैलेस तिराहा–रेसकोर्स बन्नू स्कूल चौक से कार्यक्रम स्थल

विक्रम और मैजिक के लिए ट्रैफिक प्लान

  • विक्रम और मैजिक वाहन रुट नम्बर 3 रूट पर चलने वाले विक्रम आराघर से सीएमआई से एमकेपी होते हुए बुद्धा चौक की ओर भेजे जाएंगे।
  • विक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 5 रूट पर चलने वाले विक्रम वाहन सात मार्च को आवश्यकतानुसार रेलवे गेट से डायवर्ट किया जाएगा ।
  • विक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 8 रूट पर चलने वाले विक्रम वाहनों को भी आवश्यकतानुसार रेलवे गेट से डायवर्ट किया जाएगा।
  • विक्रम और मैजिक वाहन रुट नम्बर 7 और 9 रूट पर चलने वाले समस्त विक्रम और मैजिक बिन्दाल चौक से आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।
  • विक्रम और मैजिक वाहन रुट नं 2 रूट पर चलने वाले समस्त विक्रम और मैजिक को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा

बसों के लिए पार्किंग स्थल

ऋषिकेश हरिद्वार रोड की ओर से आने वाली बसो हेतु रूट-धर्मपुर– नेगी तिराहा – गेट नं 2 से पुलिस लाईन।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विकास नगर, शिमला बाई पास रोड, मसूरी रोड की ओर से आने वाली समस्त बसों हेतु रूट – चकराता रोड – सुभाष रोड से पीएनबी बैंक ड्रॉपिंग प्वाइंट एवं पार्किंग (गुरुद्वारा ग्राउण्ड )।

रायपुर की ओर से आने वाली बसों हेतु रूट – फव्वारा चौक – आराघर टी –जंक्शन – सिद्रार्थ रेजीडेन्सी के पास (ड्रॉपिंग प्वाइंट ) पार्किंग परेड ग्राउण्ड पार्किंग तत्पश्चात गुरुद्वारा ग्राउण्ड रेसकोर्स एवं दामिनी चौक से पीएनबी तिराहा तक सड़क के एक ओर ।

आगन्तुकों के वाहनों के लिए ड्रॉपिंग प्वाइंट

1. रेलवे स्टेशन

2. रेसकोर्स चौक

3. आराघर

पार्किंग स्थल

परेड ग्राउण्ड और गुरुद्वारा ग्राउण्ड व पुलिस लाईन पार्किंग फुल होने के पश्चात वाहनों को परेड ग्राउण्ड में पार्क किया जाएगा।

बैरियर व्यवस्था

1- दामिनी चौक

2- गुरुनानक चौक

3- बन्नू स्कूल चौराहा

4- नेगी तिराहा

5- पीएनबी तिराहा

6- अभिनंन्दन होटल त्यागी रोड

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।