HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Cm Dhami ने नैनीताल को दी 778 करोड़ रुपए की सौगात

By Alka Tiwari

Published on:

CM DHAMI

Summary

CM DHAMI ने आज नैनीताल को 778 करोड़ रुपए की सौगात दी है। सीएम धामी ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। CM DHAMI ने किया विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास CM DHAMI ने वनखंडी महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक CM DHAMI आज हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने नैनीताल ...

विस्तार से पढ़ें:

CM DHAMI ने आज नैनीताल को 778 करोड़ रुपए की सौगात दी है। सीएम धामी ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

CM DHAMI

CM DHAMI ने किया विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

CM DHAMI ने वनखंडी महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक

CM DHAMI आज हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने नैनीताल जिले को 778 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी। सीएम धामी ने हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित रोडवेज वर्कशॉप, काठगोदाम में बस टर्मिनल का शिलान्यास, गौलापार में आरटीओ ऑफिस और ड्राइविंग स्कूल, नैनीताल के नैना देवी मंदिर का सौन्दर्यकरण सहित नलकूप निर्माण, सड़कों के सौन्दर्यकरण सहित हल्द्वानी और लालकुआं की दो बड़ी सीवरेज योजनाएं की सौगात दी है।

दिव्यांगों को वितरित की ट्राई साइकिल

सीएम धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ ही लाभार्थियों को चेक वितरित किए और दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी बांटी। सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित कर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार प्रगति के पथ पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से अपार प्रेम है और समय-समय पर प्रधानमंत्री उत्तराखंड को योजनाओं के माध्यम से सौगात देते रहते हैं।

पांचो सीटों पर करेंगे जीत हासिल : CM DHAMI

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हम 2019 से भी ज्यादा वोटो से पांचों सीटें जीतेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही बची हुई दो सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।