शिमला : मौसम विभाग द्वारा जारी यैलो अलर्ट के बीच में वीरवार को जहां मेघ बरसे और चोटियों पर हिमपात हुआ, वहीं राजधानी शिमला में बारिश के बीच दिन में ही अंधेरा छा गया। हालांकि दोपहर बाद मौसम साफ हुआ और धूप खिली। राज्य में ऊंचाई, मध्यम इलाकों में बारिशों के दौर से तापमान में भी गिरावट आई है। राज्य में धौलाकुआं में सर्वाधिक 33.6 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया है जबकि केलांग में 1.4 डिग्री न्यूनतम तामपान रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर ताजा हिमपात हुआ है। न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहे। लाहौल व पांगी-भरमौर की ऊंची चोटियों में वीरवार को हिमपात हुआ है। उदयपुर में 1 सैंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई जबकि तीसा में 36, सलूणी में 25, सुंदरनगर में 24, पंडोह व चम्बा में 23, कोटखाई में 22, मंडी में 15, भरमौर, डल्हौजी व सराहन में 14, पालमपुर व चुवाड़ी में 13, कुकुमसेरी व बैजनाथ में 10 मिलीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार 1 मई तक राज्य में यैलो अलर्ट रहेगा। 1 मई को मैदानी, निचली व मध्य पहाड़ियों पर गर्जन, आसमानी बिजली व ओलावृष्टि की संभावनाएं जताई गई है। कालका-शिमला, शिमला-कल्पा, कल्पा-काजा, स्वारघाट-कुल्लू व कुल्लू-केलांग हाईवे पर 28 अप्रैल से पहली मई तक हल्की वर्षा व हिमपात का अनुमान लगाया गया है जबकि 2 व 3 मई को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश व हिमपात की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने कहा कि राज्य में आगामी 3 मई तक हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा व हिमपात का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।