शिमला : जिला के रामपुर उपमंडल के अंतर्गत सरपारा पंचायत के सुग्गा में बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने से आई बाढ़ में कई लोगों की खेती योग्य जमीनें बही गई हैं, वहीं एक गऊशाला आरा मशीन शैड भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा रामपुर-सरपारा मार्ग भी बाढ़ के कारण 4 स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है जबकि 14 मैगावाट की ग्रीनको परियोजना की पैनस्टाेक लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
वहीं बादल फटने की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा नुक्सान का जायजा लिया। स्थानीय पंचायत उपप्रधान सीएल नेगी ने बताया कि बादल फटने की घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन लोगों की खेती योग्य कई बीघा जमीन बाढ़ में बह गई है।