HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

मानगढ़ में बादल फटा, एक की करंट से मौत, फसलें तबाह

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

राजगढ़  : मानगढ़ पंचायत में रविवार देर शाम को बादल फटने की सूचना है। बादल फटने के बाद भारी मात्रा में मलबा और पानी बडू साहिब पहुंचा जिसने तबाही मचा दी। यहां इटरनल विश्वविद्यालय के समीप सड़क पर खड़ी गाड़ियां बह गईं। बताया जा रहा है कि तेज पानी के ...

विस्तार से पढ़ें:

राजगढ़  : मानगढ़ पंचायत में रविवार देर शाम को बादल फटने की सूचना है। बादल फटने के बाद भारी मात्रा में मलबा और पानी बडू साहिब पहुंचा जिसने तबाही मचा दी। यहां इटरनल विश्वविद्यालय के समीप सड़क पर खड़ी गाड़ियां बह गईं।

बताया जा रहा है कि तेज पानी के बहाव से बडू साहिब में बिजली के पोल गिरने से चारों ओर करंट आ गया, जिसमें एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। इटरनल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तत्काल होस्टल के एक हिस्से को खाली करवा दिया है। बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजा है।

बादल फटने से किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन और खेतों में फसलें बह गईं हैं। किसान दिनेश ठाकुर, भगवान सिंह, हीरा सिंह, धर्मपाल, शिशुपाल, धनवीर सिंह को भारी नुकसान हुआ है। यहां एकमात्र पुरातत्व विभाग के प्राचीन शिव मंदिर को भी भारी नुकसान हुआ है।

कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब के काकाबीर सिंह ने बताया कि चोटी पर स्थित मानगढ़ में बादल फटने से सारा पानी बडू साहिब में घुस गया जिसके चलते बडू साहिब का आधा क्षेत्र पानी में डूब गया और पोल गिरने से एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई।

इसके साथ साथ बडू साहिब के नजदीक खैरी पुलिया भी टूट चुकी है। नुकसान कितना हुआ है, इसका अंदाजा नहीं है। पच्छाद उपमंडल के एसडीएम डॉ. संजीव धीमान ने बताया कि नुकसान की सूचना मिली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now