कुल्लू : कुल्लू में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे गड़सा वैली के पंचनाला में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। नाले में आई बाढ़ से क्षेत्र के दो पटवार वृत में नुक़सान हुआ है।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बादल फटने से 5 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा भुंतर-गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है। बादल फटने से निजी तथा सरकारी भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से दो पुल बह गए हैं, जबकि कुछ मवेशियों के भी बहने की सूचना है।
गड़सा घाटी में बादल फटने के बाद हुरला और पंचानाला में आई बाढ़ के बाद लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। नालों में बाढ़ आने के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, बादल फटने की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पिछले 16 दिनों में कुल्लू में 12 से अधिक बादल फटने की घटनाओं से पर्यावरणविद व स्थानीय लोग चितिंत हो गए हैं।