नाहन : ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय आवान पर आज जिला मुख्यालय नाहन में सीटू और इंटक ने केंद्र की मजदूर विरोधी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आज ट्रेड यूनियनों से जुड़े मजदूरों ने एडीसी सिरमौर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को 13 सूत्रीय मांग पत्र भेजा।
मीडिया से बात करते हुए सीटू के जिला महासचिव आशीष कुमार और इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि आज के दिन भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी और इसी ऐतिहासिक दिन से मजदूर संगठन केंद्र सरकार गद्दी छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कर रहे है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब से बनी है लगातार मजदूर विरोधी निर्णय ले रही है। मजदूरों के लिए बने सभी श्रम कानूनों को समाप्त कर दिया है और उसकी जगह चार नए लेबर कोड बनाए गए हैं। ये लेबर कोड मजदूरों को बंधुआ मजदूरी और गुलामी की दिशा में धकेलने का प्रयास मात्र हैं। उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति को 13 सूत्रीय मांग पत्र भेजा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस पर केंद्र सरकार ने उचित कदम नहीं उठाया तो किसान आंदोलन की तरह बड़ा आंदोलन होगा।
हिमाचल किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया आगामी 24 अगस्त को दिल्ली ताल कटोरा स्टेडियम में प्रमुख 10 ट्रेड यूनियनो का सरकार के खिलाफ अधिवेशन होंगा जिसमे आगामी रणनीति तैयार की जाएंगी।