CITU ने किसानो की मांगों को लेकर नाहन ऐतिहासिक दिल्ली गेट पर भी दिया धरना, केंद्र से WTO का विरोध करने की मांग
शिमला : हिमाचल किसान सभा व CITU राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने आंदोलनरत किसानों के समर्थन में डीसी ऑफिस शिमला पर धरना दिया। सैंकड़ों मजदूर किसान कई घण्टों तक डीसी ऑफिस शिमला पर किसानों के समर्थन व विश्व व्यापार संगठन के खिलाफ डेरा डाल कर बैठे रहे। मजदूरों किसानों ने डीसी ऑफिस से लोअर बाजार होते हुए शेर ए पंजाब नाज शिमला तक एक रैली की। किसानों के बर्बर दमन व विश्व व्यापार संगठन के खिलाफ मजदूरों किसानों ने हिमाचल प्रदेश में कई जगह प्रदर्शन किए।
CITU व किसान सभा ने हरियाणा पुलिस और केंद्रीय बलों द्वारा खनौरी और शंभू सीमाओं पर किसानों पर बर्बर और अकारण बल प्रयोग, हत्याओं और दमन की कड़ी निंदा की है। किसानों पर लाठीचार्ज, प्लास्टिक की गोलियों और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन किसानों का कसूर सिर्फ इतना है कि वे देश की राजधानी दिल्ली पहुंचकर सरकार से मांग करना चाहते थे कि तीन कृषि कानून वापस लेने के लिए हुए आंदोलन के वक्त किसानों से किए गए वादे पूरे किए जाएं।
केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार और हरियाणा की भाजपा सरकार किसी भी विरोध को कुचलने के लिए तरह – तरह के गैर कानूनी तरीकों का उपयोग करने पर आमादा हैं। मजदूर किसान राष्ट्र-विरोधी मोदी सरकार जो कॉर्पोरेट सांप्रदायिक सांठगांठ करके मजदूरों तथा किसानों पर अत्याचार को बढ़ावा दे रही है, उसके खिलाफ मजदूरों किसानों ने आबू धाबी में शुरू हुए विश्व व्यापार संगठन के सम्मेलन के उद्घाटन के दिन देशभर में प्रदर्शन किए। इसी क्रम में 14 मार्च को रामलीला ग्राउंड में विशाल किसान मजदूर महापंचायत होगी।
ऐप्पल फार्मरज़ फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयोजक राकेश सिंघा, किसान सभा अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह तंवर व CITU प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने मांग की है कि गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व मंत्री अनिल विज पर किसानों की हत्या का मुकद्दमा दर्ज किया जाए। किसान आंदोलन के शहीदों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू किया जाए। स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशें लागू की जाएं।
किसानों की कर्जा मुक्ति सुनिश्चित की जाए। किसानों की हत्याओं, दमन व ट्रैक्टरों को तोड़ने की सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच करवाई जाए। किसानों के तोड़े गए ट्रैक्टरों का मुआवजा दिया जाए। विश्व व्यापार संगठन की शह पर किसानों को बर्बाद करना बंद किया जाए। खेती को अडानी – अम्बानी व अन्य कॉरपोरेट के हवाले करने की साज़िश बन्द की जाए। किसानों को खेती से बेदखल करके बंधुआ मजदूर बनाने की साज़िश बन्द की जाए।
नाहन में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया
केंद्र सरकार के किसानों के प्रति रवैये से नाराज किसान सभा के बैनर तले आज नाहन में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में किसान ऐतिहासिक दिल्ली गेट के समीप प्रदर्शन के लिए पहुँचे।
मीडिया से बात करते हुए किसान सभा के जिला सचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि देश में किसानों के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है वह बेहद निंदनीय नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर राजधानी दिल्ली की तरफ अपनी बात रखने का रहे थे और जिस तरीके से उन पर डंडे वह गोलियां बरसाई गई है बेहद शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि 26 फरवरी से 29 फरवरी तक विश्व बार संगठन का जो सम्मेलन अबू धाबी में होने जा रहा है उसको लेकर केंद्र सरकार से अपील की जा रही है कि आप WTO का विरोध करे और देश के किसानों पर WTO की शर्तें थोपना बंद करे। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत देश के किसानों को गुलाम करने की कोशिश की जा रही है जिस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार से यह मांग की जा रही है कि किसान आंदोलन के दौरान जिस किसान मौत हुई है उसके परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए साथ ही 100 से अधिक ट्रैक्टरों को नुकसान पहुंचाया गया है इसकी भरपाई केंद्र सरकार करें और किसानो की मांग के मुताबिक MSP को लागू किया जाए।
Also read : शिमला में मजदूर-किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन, सीटू व हिमाचल किसान सभा के बैनर तले हुआ प्रदर्शन
- Nahan : तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज, नॉर्दर्न इंडिया की 8 टीमें ले रही हिस्सा
- गिरफ़्तार किए गए क्रशर मालिकों पर आपदा के दौरान क्यों मेहरबान रही सरकार : Jairam Thakur
- विधवाओं को गृह निर्माण के लिए मिलेगी 4 लाख रुपए की सहायता : CM Sukhu
- उद्योग मंत्री रहेंगे तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास पर
- गुटबाजी में बंटा महासंघ न मजबूत न कर्मचारी हितैषी : तारा सिंह