HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

लाल सलाम’ की रिलीज पर दुल्हन की तरह सजा सिनेमाघर, फैंस ने रजनीकांत के सम्मान में किया यह काम

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सलाम’ आज रिलीज हो हई है। ये फिल्म सिनेमाघरों में आते ही धमाल मचा रही है। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही फैंस को काफी उत्साहित कर दिया था। इस फिल्म में विक्रांत और विष्णु लीड ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सलाम’ आज रिलीज हो हई है। ये फिल्म सिनेमाघरों में आते ही धमाल मचा रही है। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही फैंस को काफी उत्साहित कर दिया था। इस फिल्म में विक्रांत और विष्णु लीड रोल में हैं। रजनीकांत भी अपनी बेटी की फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे। वहीं, आज फिल्म की रिलीज के अवसर पर फैंस ने सिनेमाघरों को थलाइवा के पोस्टर और मालाओं से सजा दिया है।

फिल्म ‘लाल सलाम’ की रिलीज से पहले मेगास्टार रजनीकांत के प्रशंसकों ने चेन्नई के रोहिणी थिएटर के बाहर बैनर, पोस्टर और मालाएं लगाईं। यह दृश्य फिल्म में सुपरस्टार को देखने के लिए प्रशंसकों की दीवानगी को दर्शाते हैं। ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी फिल्म लाल सलाम में रजनीकांत ने एक खास भूमिका निभाई है।

बता दें कि यह फिल्म ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित है और 9 फरवरी, 2024 यानी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। वहीं, कहा जा रहा है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी। एडवांस बुकिंग के मामले में भी जबर्दस्त कलेक्शन देखने को मिल रहा है।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !