HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

चार माह बाद शुक्रवार से शुरू होगी चूड़धार यात्रा, खुलेंगे मंदिर के कपाट

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला  : प्रदेश के पवित्र स्थल चूड़धार चोटी की यात्रा चार माह बाद शुक्रवार को संक्रांति के पावन मौके पर शुरू हो जाएगी। संक्रांति के दिन ही शिरगुल महाराज मंदिर के कपाट खुलेंगे, जहां अब श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सकेंगे। वहीं, चूड़धार में चार माह से बंद ढाबे और दुकानें भी ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला  : प्रदेश के पवित्र स्थल चूड़धार चोटी की यात्रा चार माह बाद शुक्रवार को संक्रांति के पावन मौके पर शुरू हो जाएगी। संक्रांति के दिन ही शिरगुल महाराज मंदिर के कपाट खुलेंगे, जहां अब श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सकेंगे। वहीं, चूड़धार में चार माह से बंद ढाबे और दुकानें भी शुरू हो जाएंगी। यात्रियों के ठहरने के लिए मंदिर की सराय में व्यवस्था शुरू होगी, लेकिन लंगर सेवा शुरू होने तक यात्रियों को खाने-पीने की व्यवस्था फिलहाल ढाबों में ही करनी पड़ेगी।

एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने चूड़धार की यात्रा शुरू होने की सूचना जारी कर दी है। परंपरा अनुसार संक्रांति के दिन मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। मंदिर में नियमित रूप से विधिपूर्वक पूजा-पाठ शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। मंदिर के पुजारी व पूरा स्टाफ चूड़धार पहुंच गया है। सभी ढाबे संचालकों और दुकानदारों को अपना कारोबार शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।

एसडीएम की ओर से जारी सूचना में यात्रा के शुरू होने की जानकारी के साथ चेतावनी भी जारी की गई है। उन्होंने कहा है कि चूड़धार के सभी रास्तों में अभी भी भारी बर्फ जमी हुई है। इसलिए यात्रा जोखिमपूर्ण है। उन्होंने अपील की है कि यात्री संभलकर यात्रा करें। कुछ स्थानीय श्रद्धालु पहले से ही चूड़धार पहुंच रहे हैं। इसलिए बर्फ पर रास्ता बना हुआ है, लेकिन फिर भी यात्रियों को सावधानी बरतने के आवश्यकता है।