HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Churdhar यात्रा पर जाने के लिए अब फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरी

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Churdhar में स्वास्थ्य बिगड़ने और यात्रियों के रास्ता भटकने की घटनाओं के बाद प्रशासन अलर्ट 

Sirmaur जिले की सबसे ऊंची चोटी Churdhar की यात्रा पर जाने से पहले अब फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरी कर दिया गया है। नौहराधार के रास्ते चूड़धार जाने के लिए पुलिस चौकी में पंजीकरण भी करवाना होगा। Churdhar यात्रा के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने और कई यात्रियों के रास्ता भटकने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Churdhar यात्रा पर जाने के लिए अब फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरी

ऐसी घटनाओं के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। अधिकतर श्रद्धालु नौहराधार के रास्ते ही चूड़धार की ओर रवाना होते हैं। नौहराधार से Churdhar तक करीब 15 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई वाला पैदल रास्ता तय करना पड़ता है। घना जंगल होने के कारण कई यात्री भटक जाते हैं। पुलिस और प्रशासन को रेस्क्यू करने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है।

ऐसी घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए अब प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अब नौहराधार के रास्ते से चूड़धार जाने के लिए श्रद्धालुओं को यात्रा से पहले पुलिस चौकी नौहराधार में पंजीकरण करवाना होगा।

Also Read : Churdhar की तीसरी से भारतीय मूल की दो महिला पर्यटकों का भारतीय वायु सेना के चीता हेलीकाप्टर से सकुशल रेस्क्यू हुआ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यही नहीं पंजीकरण करवाने से पहले स्वास्थ्य की जांच भी करवानी होगी। लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी 48 घंटे पहले का फिटनेस प्रमाणपत्र पुलिस को दिखाना होगा। इसके बाद ही चूड़धार की यात्रा पर जा सकेंगे। नौहराधार के तहसीलदार रविश चंदेल ने यह एडवाइजरी जारी की है।

--advertisement--

जारी निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि पंजीकरण केवल उनका ही किया जाएगा जिनके पास स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी 48 घंटे पहले का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र होगा। तहसीलदार ने चूड़ेश्वर सेवा समिति नौहराधार, ट्रेकिंग संस्थान, स्थानीय ट्रेकर्स और होटल व्यवसायियों से आग्रह किया है कि चूड़धार जाने वाले श्रद्धालुओं पर कड़ी नजर रखें। बिना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और बिना पंजीकरण यात्रियों को चूड़धार जाने की अनुमति प्रदान न करें।