HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

चिट्टे के आदी बेटे ने पैसे नहीं देने पर पिता के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

बिलासपुर : जिले में भराड़ी थाना के तहत एक गांव में चिट्टे के नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपने ही पिता की पिटाई कर डाली। पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट में घायल पिता ने अपने बेटे से अपनी जान का खतरा बताया है।

जानकारी के मुताबिक भराड़ी थाना के तहत आने वाले एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वे बिजली बोर्ड से एसडीओ के पद से सेवानिवृत हुए हैं। रविवार सुबह रास्ते से पैदल जा रहे थे। इसी दौरान उनका बेटा सामने से बाइक पर आ गया। बेटे ने रास्ता रोक लिया। इस दौरान उसने रुपयों की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसने उसके साथ मारपीट की। बेटे ने पिता को सड़क पर घसीटा व पत्थर से हमला किया।  पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे ने निर्मम तरीके से उनकी पिटाई की। इससे बाजू में गहरी चोट आई है। व्यक्ति ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि बेटा नशे का आदी है। अक्सर नशे के लिए घर से पैसे मांगता है । घर में रोज झगड़ा करता है। पिता के अनुसार बेटा पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां देता हैं।

भराड़ी थाना प्रभारी देवा नंद ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर बेटे के खिलाफ विभिन्न के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।