HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बाहरा विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

सोलन : बाहरा विश्वविद्यालय के विधि विभाग ने धूमधाम से बाल दिवस मनाया। बाल दिवस भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।  उनका बच्चों के प्रति बहुत लगाव था तभी से 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। विधि विभाग ...

विस्तार से पढ़ें:

सोलन : बाहरा विश्वविद्यालय के विधि विभाग ने धूमधाम से बाल दिवस मनाया। बाल दिवस भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।  उनका बच्चों के प्रति बहुत लगाव था तभी से 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है।

विधि विभाग के विभागाध्यक्ष एवं अन्य प्राध्यापकों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया। इसमें पहाड़ी नाटी, म्यूजिकल चेयर, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, भाषण, नाटक, नृत्य आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं रही।

विभागाध्यक्ष डा मंदिप वर्मा ने कहा कि 14 नवंबर का दिन बच्चों को समर्पित होता है और बच्चे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं और बच्चे भगवान का रूप भी होते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का शोषण ना हो ।

कुलपति प्रो विजय कुमार शर्मा ने बाल दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी और सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इसमें विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डा मंदिप वर्मा, सह आचार्य डा रचिता, डा अदिति डडवाल , सहायक आचार्य डा उमेश, ज्ञान चंद , रीटा, राम लाल , राशि सूद, दीपिका, पूनम,  लाल दास, मीनाक्षी  और विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने इसमें  भाग लिया।