सोलन : अश्वनी खड्ड में अचानक बाढ़ आने से पानी में मौज-मस्ती करने गए तीन बच्चे बीच में फंस गए। बच्चों के चिल्लाने पर आसपास के लोगों से रस्सी के तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला। समय रहले लोगों को पता चल गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
लोगों के अनुसार में अचानक पानी का जलस्तर बढऩे से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। जिला प्रशासन की रोक के बाद भी लोग नियमों को दरकिनार कर पानी में उतर कर अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं।
वहीं, समाजसेवी कुशल जेठी ने कहा कि प्रशासन को नदी-नाले के समीप और सख्ती अमल में लानी चाहिए। साथ ही कड़ी कार्रवाई की जाए।