HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

मंडयाली लोक पर झूमे सीनियर सेकेंडरी स्कूल नघेता स्कूल के बच्चे, देवराज नेगी ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नघेता (संजीव कपूर) : आंज भोज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता में  वार्षिक आज वार्षिक पारितोषिक पुरुस्कार वितरण के मौके पर आंज भोज के समाजसेवी यही भड़ाना पंचायत के प्रधान देवराज नेगी ने बतौर  मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ आंजभोज के समाज सेवी दिनेश शर्मा, संजय चौहान ...

विस्तार से पढ़ें:

नघेता (संजीव कपूर) : आंज भोज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता में  वार्षिक आज वार्षिक पारितोषिक पुरुस्कार वितरण के मौके पर आंज भोज के समाजसेवी यही भड़ाना पंचायत के प्रधान देवराज नेगी ने बतौर  मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ आंजभोज के समाज सेवी दिनेश शर्मा, संजय चौहान नंबरदार विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त रूप से मौजूद रही।

इस मौके पर इस स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल कमल तोमर  ने अपने विद्यालय परिवार के साथ सबसे पहले मुख्यातिथि ओर उनके साथ एक लोगों का फूल मालाओं से स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया । जिसमें उन सभी बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय स्तर खेलों  पर अपना नाम चमकाया हो। उन्होंने लघु नाटिका कलयुगी रावण के माध्यम से दिया समाज को  कटाक्ष संदेश दिया। जिसमें हनुमान की पीठ पर महंगाई पर दिखाई एवं कलयुगी रावण को पैसों के मार कर सामाजिक कुरीतियों को मारने का सन्देश दिया।

इस मौके पर इस स्कूल पूर्व प्रिंसिपल दिलीप नेगी, दिनेश शर्मा, प्रदीप शर्मा सिया राम शर्मा पूर्व फौजी ओमप्रकाश शर्मा निशिकांत मेहता, द्वारिका शर्मा, श्यामलाल तोमर बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ स्कूल के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।