HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे, लॉटरी से एडमिशन… जानें क्या है चिराग योजना

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘चिराग’ योजना के तहत सरकारी स्कूल के बच्चों का प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिला करवाने को लेकर मंगलवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेश के महज 313 प्राइवेट स्कूलों की 12 हजार 281 खाली सीटों पर ही सरकारी स्कूल के बच्चों का दाखिला करवाया जाएगा। प्राइवेट स्कूल की खाली सीटों पर सरकारी स्कूल में पढ़ रहे उन्हीं बच्चों को दाखिला मिलेगा, जिनकी परिवार पहचान पत्र में सत्यापित सालाना आय 1.80 लाख या इससे कम है। छात्रों के दाखिले हरियाणा निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार के तहत मान्यता प्राप्त स्कूलों की तीसरी से आठवीं कक्षा और हरियाणा शिक्षा नियमावली के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा में किए जाएंगे।

सहमति प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में छात्रों के आवेदन की अवधि 26 जुलाई तक होगी। वे अपने वर्तमान खंड, जिसमें वह सेशन 2022-23 में पहले से पढ़ रहे हैं, में ही आवेदन करेंगे। स्कूल प्राप्त आवेदन पत्रों का विवरण विभागीय पोर्टल पर दर्ज करेंगे।

27 जुलाई को लॉटरी

जिन स्कूलों में दर्शाई गई सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे, उस स्थिति में दाखिले के लिए लॉटरी से 27 जुलाई को ड्रॉ निकाले जाएंगे। संबंधित अभिभावकों को लॉटरी का ड्रा निकालने के बारे सूचित किया जाएगा।

11 अगस्त तक होंगे प्रवेश

प्राइवेट स्कूल आवेदनों के आधार पर 28 जुलाई से 11 अगस्त तक सरकारी स्कूल की एसएलसी प्राप्त करके दाखिले की प्रक्रिया संपन्न करेंगे। इस दौरान स्कूलों द्वारा दाखिल विद्यार्थियों का विवरण विभागीय पोर्टल पर 19 अगस्त से 25 अगस्त तक दर्ज करना आवश्यक होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--