HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

U-14 योग ओलंपियाड में छाया शिक्षाखंड माजरा, मंडी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड में दिखाएंगे दमखम

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

संगड़ाह (पूजा कपिला) : आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगड़ाह में आयोजित दो दिवसीय अंडर फोर्टीन योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में छात्र और छात्रा वर्ग मुकाबले में शिक्षा खंड माजरा के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तर प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। छात्रा वर्ग में प्रीतिका, अंशिका, श्वेता और जीनत ...

विस्तार से पढ़ें:

संगड़ाह (पूजा कपिला) : आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगड़ाह में आयोजित दो दिवसीय अंडर फोर्टीन योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में छात्र और छात्रा वर्ग मुकाबले में शिक्षा खंड माजरा के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तर प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। छात्रा वर्ग में प्रीतिका, अंशिका, श्वेता और जीनत तथा छात्र वर्ग में हर्ष निखिल शिवम सुमित ने जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर बाजी मारी। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में शिक्षा खंड राजगढ़ तथा छात्र वर्ग में शिक्षा कर्नाटक के छात्र दूसरे स्थान पर रहे। शिक्षा खंड पावटा तथा शिक्षा खंड राजगढ़  के छात्र व छात्राएं तीसरे स्थान पर रहे।

 शनिवार को दोपहर बाद समापन हुए योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में तहसीलदार संगड़ाह प्रोमिला धीमान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि योग की उत्पत्ति हजारों वर्ष पूर्व हुई है जिसे आज अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिल चुका है तथा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है।

जिला खेल प्रभारी धर्मपाल सिंह मीडिया प्रभारी अजय शर्मा शारीरिक शिक्षक संघ प्रदेश महासचिव वीर सिंह जिला प्रभारी सुरेश कांत भंडारी, कन्वीनर चंद्र मोहन शर्मा आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श + 2 विद्यालय संगड़ाह में योग ओलंपियाड का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिसमें जिला सिरमौर के 12 शिक्षा खंडों के करीब 100 छात्रों ने भाग लिया।

मीडिया प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश के जिला मंडी में 8 और 9 जून को राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें जिला सिरमौर के छात्र अपना दमखम दिखाएंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेश कुमार स्थानीय प्रधान नीलम चौहान गीता चौहान सरस्वती शर्मा विनोद ठाकुर पवन शर्मा सतीश पुंडीर आदि मौजूद रहे।