Chardham Yatra: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद शुक्रवार से चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। केदारनाथ धाम के कपाट के बाद यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने पर यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बधाई दी है।
Chardham Yatra: PM MODI ने दी बधाई
Chardham Yatra: पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा ‘देवभूमि उत्तराखंड के पवित्र चार धाम यात्रा के शुभारंभ की बहुत-बहुत बधाई। बाबा केदारनाथ धाम समेत चारों धामों की यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक ऐसी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा है, जिससे उनकी आस्था और भक्ति को नई स्फूर्ति मिलती है। इस यात्रा पर निकले सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को मेरी ढेरों शुभकामनाएं। जय बाबा भोलेनाथ।
विधि विधान के साथ खोले केदारनाथ मंदिर के कपाट
अक्षय तृतीया के मौके पर शुभ लग्न में अभिजीत मुहूर्त में सुबह सात बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं। पूरे विधि विधान के साथ पुरोहितों ने शीतकाल के चलते पिछले छह महीनों से बंद केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले। अब अगले छह महीनों तक बाबा केदारनाथ अपने भक्तों को इसी मंदिर में दर्शन देंगे।
कपाट खुलने के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने परिवार के साथ मौजूद रहे। इसके साथ ही बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी मौजूद रहे। बाबा केदारनाथ के मंदिर के कपाट खुलने के पलों का साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे रहे।
उत्तराखंडः चारधाम समेत ऊंची चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर
उधर केदरनाथ धाम के कपाट के बाद अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मां यमुना के कपाट विधि विधान से सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। यमुनोत्री धाम में मां यमुना की डोली का उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया। कपाट खुलने के साथ ही मां यमुना के जयकारों से परिजर गूंज उठा।
यमुनोत्री धाम के बाद विधि-विधान के साथ दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस दौरान धाम में मां गंगा के जयकारों से धाम गूंज उठा। आज के बाद श्रद्धालु ग्रीष्मकाल में छह महीने तक मां गंगा के दर्शन गंगोत्री धाम के कर सकेंगे।
Chardham Yatra: सेना के बैंड बाजों के बीच मां गंगा की डोली आई
Chardham Yatra: हर साल की तरह इस बार भी हर्षिल छावनी में तैनात सेना के जवानों ने गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने के दौरान सेना के बैंड बाजों के बीच मां गंगा की डोली की अगुवाई की। मुखबा से लेकर गंगोत्री तक मां गंगा की डोली यात्रा सेना के बैंड बाजों की अगुवाई में निकली।