Char Dham Yatra: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आज भी मौसम बदला रहेगा। जिसे लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में गर्जन के और तेज रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।
Char Dham Yatra: 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 25 मई को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ-साथ हल्की बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में चारों धाम में मौसम का मिजाज बदला रहेगा जिससे आपकी Char Dham Yatra प्रभावित हो सकती है।
weather alert: मौसम विभाग ने 26 से 28 मई के बीच कई जिलों के लिए यलो अलर्ट किया जारी
पढ़ें ये अपडेट
मौसम वैज्ञानिकों ने चारों धामों में आज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री और यमनोत्री में बारिश होने की संभावना है। अगर आप यात्रा पर आने का प्लान कर रहे हैं तो अपने साथ बरसाती, छाता, गर्म कपड़े रखना ना भूलें।