Char Dham Yatra:उत्तरकाशी पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से गंगोत्री धाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को दोपहर बाद रास्ते में ही रोक दिया गया है। बता दें धाम में दर्शन के लिए क्षमता से अधिक श्रद्धालु पहुंच गए हैं। जिसके बाद ही प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है।
Char Dham Yatra: गंगोत्री धाम जाने वाले वाहनों को रास्ते में रोका
जानकारी के अनुसार Char Dham Yatra के लिए एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर आगे तेखला में गंगोत्री धाम जाने वाले वाहनों को रोका गया है। इन वाहनों को इंद्रावती पुल और जोशियाड़ा के पास पार्क कराया जा रहा है। शासन की ओर से गंगोत्री धाम में यात्रियों की क्षमता 11 हजार प्रस्तावित की गई है।
Chardham Yatra 2024: पहला दिन…परिवार के साथ केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
Char Dham Yatra: तेखला से आगे नहीं जाएंगे वाहन
एसपी अर्पण यदुवंशी ने जानकारी Char Dham Yatra को लेकर जानकारी साझा कर बताया कि जो यात्री गंगनानी और हर्षिल के बीच हैं उन्हें गंगोत्री दर्शन के लिए भेजा जाएगा। लेकिन तेखला से आगे आज यात्रा वाहन नहीं जाएंगे। सभी लोगों को अगले दिन ही जाने की अनुमति दी जाएगी ।