HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Char Dham Yatra 2024: चारों धामों में बैन हुआ मोबाइल फोन ले जाना, आदेश जारी, देंखें वीडियो

By Alka Tiwari

Published on:

CHAR DHAM YATRA

Summary

Char Dham Yatra 2024: अगर आप भी Char Dham Yatra पर जा रहे हैं या रास्‍ते में हैं, तो ये जानकारी आपके लिए जरूरी है. दरअसल, चारों धामों में मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल ले जाने पर बैन लगा दिया गया है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में मंदिरों ...

विस्तार से पढ़ें:

Char Dham Yatra 2024: अगर आप भी Char Dham Yatra पर जा रहे हैं या रास्‍ते में हैं, तो ये जानकारी आपके लिए जरूरी है. दरअसल, चारों धामों में मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल ले जाने पर बैन लगा दिया गया है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में मंदिरों के अंदर अब श्रद्धालु अपने मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे.

Char Dham Yatra में मंदिर की 200 मीटर की रेंज में मोबाइल लाने पर प्रतिबंध

यहां तक की चारों धामों में मंदिर की 200 मीटर की रेंज में मोबाइल लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उत्‍तराखंड की चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने ये आदेश जारी किए हैं. वहीं, ऋषिकेश में चारधाम यात्रा पर जा रहे वाहनों के लिए अहम जानकारी है. गढ़वाल कमिश्नर के निर्देश पर भद्रकाली चैक पोस्ट पर स्लॉट के तहत आगे जाने की परमिशन दी जाएगी. परिवहन विभाग भी वाहनों की जांच कर रहा है.

Char Dham Yatra: पंजीकरण तिथि से पहले आए तो वाहन का परमिट होगा निरस्त, पढ़ें ये नया अपडेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

धामों में भारी भीड़ ह और यात्री अव्यवस्थाओं से काफी परेशान हैं. ऐसे में अब सीएस राधा रतूड़ी ने आदेश जारी कर कहा है कि लोगधामों में मोबाइल फोन ले जाकर यात्रा में असुविधा को बढ़ावा दे रहे हैं हैं . इसीलिए अब चारों धामों में परिसर के 200 मी. तक फोन को बैन करने का आदेश जारी कर दिया गया है.

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।