शिमला : “यूथ ऑफ सिरमौर” द्वारा चंडीगढ़ शहर में हिमाचल सरकार के खिलाफ शनिवार को धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया गया। इस धरने का मुख्य एजेंडा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हाटी अधिनियम को लागू न किया जाना है। जिस कारण हाटी समुदाय के लोगों को जनजातीय प्रमाण पत्र नहीं मिल रहे हैं जिससे सिरमौर के हाटी समुदायों के युवाओं का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है।
‘यूथ ऑफ सिरमौर’ द्वारा आयोजित धरने में चंडीगढ़ शहर के विभिन्न कॉलेजों एवं पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में पढ़ने वाले सिरमौर जिला के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। युवाओं ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को बड़ी सोचने वाली बात है कि जहां दिसंबर में युवाओं के कॉलेज – विश्वविद्यालय में पेपर होते हैं, वहां युवा हाथों में तख्तियां लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना दे रही है। यह बात हिमाचल सरकार के लिए बड़ी शर्मनाक और दुखद बात है।
सर्वप्रथम हाटी युवाओं ने हिमाचल सरकार के खिलाफ धरना दिया, जिसमें पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ एवं विभिन्न कॉलेजों के हाटी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हाटी युवाओं ने धरने को संबोधित किया। सभी युवाओं का एक ही मत है कि हिमाचल प्रदेश सरकार जानबूझकर हाटी अधिनियम को लागू नहीं कर रही है और जिस वजह से सिरमौर के युवाओं को कोर्ट कचहरी के चक्कर खाने पड़ रहे हैं और युवाओं को माननीय उच्चतम न्यायालय हिमाचल प्रदेश की शरण लेनी पड़ रही है।
युवाओं ने माननीय उच्चतम न्यायालय हिमाचल प्रदेश का धन्यवाद किया है क्योंकि माननीय उच्चतम न्यायालय ने कुछ हाटी युवाओं को प्रोविजनल जनजातीय सर्टिफिकेट जारी करने का आर्डर सरकार को दिया है। उसके बाद एक शांतिप्रिय रैली निकाली गई। युवाओं ने हाथों में तख्तियां ली थी, उन तख्तियां में “जय हाटी जय माटी” “हाटी अधिनियम को तुरंत लागू करो” “जनजातीय प्रमाण पत्र जारी करो” ऐसे नारे लिखे गए थे।
अंत में सभी युवाओं ने हिमाचल प्रदेश सरकार से हाटी अधिनियम को तुरंत लागू करने का अनुरोध किया और अगर सरकार हाटी अधिनियम को तुरंत लागू नहीं करती है तो आने वाले वक्त में सिरमौर के युवा हिमाचल प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगी, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार जिम्मेवार होगी। धरने में अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान, इंजीनियर मयंक शर्मा, अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह चौहान, अधिवक्ता नेहा तोमर, सोमबीर ठाकुर, पंजाब विश्वविद्यालय से रजत चौहान, DAV कॉलेज चंडीगढ़ से गौरव जी, वीरेंद्र तोमर, राजेश शर्मा, ऋतिक तोमर, किरणेश चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।