HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

प्रदेश में 6 और 7 अक्तूबर को बारिश के आसार, 10 तक खराब रहेगा मौसम

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : मौसम विभाग के खराब मौसम के पूर्वानुमान के बीच बुधवार को प्रदेशभर में मौसम खराब रहा। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री मोदी की बिलासपुर रैली में फिर से बाधा पडऩे का डर था, लेकिन मौसम ने कोई खलल नहीं डाला। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 10 अक्तूबर तक मौसम खराब रहेगा। 6 और 7 अक्तूबर को प्रदेश कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना हैं। भारी बारिश निचले क्षेत्रों में जहां मौसम बारिश होने के आसार हैं तो वहीं ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती हैं।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि बेशक शिमला, कुल्लू, कांगड़ा, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन, मंडी और चंबा को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछेक स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है। अगर बारिश होती भी है तो भी कुछ स्थानों पर ही होगी। छह और सात अक्टूबर को बारिश की ज्यादा संभावना जरूर है।

वहीं बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम साफ बना रहा। हालांकि शाम के समय बादल जरूर छाए रहे। ऊपरी शिमला में इस दौरान हल्की बारिश भी देखने को मिली। आने वाले दिनों में अगर बारिश होती हैं तो फिर प्रदेश में ठंड का असर भी बढ़ सकता हैं। फिलहाल प्रदेश में अब सुबह और शाम के समय तापमान में ठंडक बढऩे लगी हैं।