HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हिमाचल में आज से बारिश और बर्फबारी की संभावना, 30 दिसंबर तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होगी बर्फबारी

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है और आज आसमान में बादल छाए हुए हैं जिससे नए के आगमन से पहले बर्फबारी की उम्मीद जगी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की तरफ से आज और कल प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। प्रदेश के ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है और आज आसमान में बादल छाए हुए हैं जिससे नए के आगमन से पहले बर्फबारी की उम्मीद जगी है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की तरफ से आज और कल प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। प्रदेश के कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति, शिमला, मंडी और चंबा ज़िला के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में आज और कल बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 29 व 30 दिसंबर को हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज व कल मौसम खराब रहेगा जिसके चलते ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। हालांकि मौसम में आए बदलाव के चलते तापमानों में हल्की वृद्धि दर्ज की जा रही है। बावजूद इसके कई क्षेत्रों में धुंध छाई हुई है व प्रचंड शीत लहर जारी है। लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला में तापमान शून्य से नीचे चल रहे हैं।

हिमाचल में 15 नवंबर के बाद बारिश देखने को नहीं मिली है हालांकि कबायली क्षेत्र में हल्की बर्फबारी जरूर हुई है लेकिन बारिश ना होने की वजह से प्रदेश के 11 जिले सूखे की चपेट में है। आज आसमान पर बादल छाए हैं। किसानों बागवानों के साथ नए साल के जश्न के लिए आने वाले पर्यटकों को भी इन बादलों को देखकर बर्फबारी की उम्मीद बंधी है।