HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

चमोलीः केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट तथा निशंक ने लिया बाबा बदरीविशाल का आशीर्वाद

By Alka Tiwari

Published on:

badrinath dham

Summary

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने पारिवारिक सदस्यों के साथ भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत हेतु बदरीनाथ पहुंचे। हेलीपैड पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने अतिथियों की ...

विस्तार से पढ़ें:

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने पारिवारिक सदस्यों के साथ भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत हेतु बदरीनाथ पहुंचे।

हेलीपैड पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने अतिथियों की अगवानी की तथा श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन तथा वेदपाठ पूजा के पश्चात भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। रक्षा राज्य मंत्री बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मिले तथा प्रसाद ग्रहण किया।

केदारनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

बता दें कि बदरीनाथ से पहले रक्षा मंत्री भट्ट व सांसद निशंक ने केदारनाथ पहुंचकर भोले बाबा के दर्शन किए तथा केदार बाबा से देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मंदिर समिति के कर्मचारियों ने अंगवस्त्र एवं प्रसाद भेंट किया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सुबह लगभग 9 बजे हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने केदारनाथ मंदिर में भोले बाबा की पूजा अर्चना कर दर्शन किए और भोले बाबा का आशीर्वाद भी लिया। बद्री-केदार मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया। भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।