HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

चंबा : चट्टानें गिरने से टूटा सीमेंट का पुल, भरमौर से 29 पंचायतों का संपर्क कटा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

चंबा : पठानकोट-चंबा-भरमौर 154 राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लूणा के पास चिरचिंड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के साथ बना सीमेंट का पुल चट्टानें गिरने से टूट गया। शनिवार देर रात भारी भरकम चट्टानें गिर गईं। गनीमत रही कि देर रात वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी। पुल टूटने से उपमंडल ...

विस्तार से पढ़ें:

चंबा : पठानकोट-चंबा-भरमौर 154 राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लूणा के पास चिरचिंड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के साथ बना सीमेंट का पुल चट्टानें गिरने से टूट गया। शनिवार देर रात भारी भरकम चट्टानें गिर गईं।

गनीमत रही कि देर रात वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी। पुल टूटने से उपमंडल भरमौर से 29 पंचायतों का संपर्क कट गया है। वैकल्पिक रास्ते की भी व्यवस्था नहीं है।

एडीएम भरमौर नरेंद्र चौहान ने कहा कि लूणा में सीमेंट का पुल देर रात चट्टानें गिरने से टूटा है, लोनिवि समेत प्रशासनिक टीम मौके पर भेज दी गई है।