HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

चंबा : ट्रैकिंग से संबंधित सभी तरह की गतिविधियों पर रोक, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

चंबा : जिले में बर्फबारी के पूर्वानुमान को देखते हुए डीसी डी.सी. राणा ने टूरिस्टों और लोगों को जरूरी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं। डीसी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि ज़िले में सभी उपमंडलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रैकिंग से संबंधित सभी तरह की गतिविधियां बैन रहेंगी।

टूरिस्टों को मौसम की पूर्व जानकारी प्राप्त करने और होटल वगैरह में ठहरने की कन्फर्म व्यवस्था होने पर ही यात्रा करने का सुझाव दिया गया। सभी स्थानीय व्यवसायियों से किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान पर्यटकों की यथासम्भव सहायता करने का आग्रह करने के साथ किराए या सेवा शुल्क में बढ़ोतरी न करने को निर्देशित किया गया है ।

उपायुक्त डीसी राणा ने की ओर से जारी निर्देशों में पुलिस प्रशासन को शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने और नियम के अनुसार कार्रवाई करने को भी कहा गया है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों की सुविधा के अनुरूप बर्फबारी के दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए लोक निर्माण विभाग को उचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।

इन क्षेत्रों के बीमार लोगों एवं बुर्जुगों व गर्भवती महिलाओं की जानकारी प्राप्त करने और बर्फबारी के दौरान सहायता के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने बर्फबारी और बारिश के दौरान लोगों से अनावश्यक यात्रा नहीं करने को कहा है। किसी भी प्रकार की आपदा या दुर्घटना की सूचना आपदा प्रबन्धन के परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर 01899-226950, मोबाइल फोन नंबर 98166-98166, टोल फ्री नंबर 1077 एवं 1070 पर किसी भी समय दी जा सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--