चम्बा : भारी बारिश के चलते जिला चम्बा के सिहूंता तहसील के अंतर्गत आते लोदरगढ़ में एक पशुशाला के भूस्खलन की चपेट में आने से 39 भेड़-बकरियाें की मलबे में दबकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लारा पंचायत के तहत लोदरगढ़ निवासी भीम सिंह पुत्र दिगति राम की 43 भेड़-बकरियां पशुशाला बंधी हुई थीं। अचानक पहाड़ी पर हुए भूस्खलन से पुशशाला ढह गई और भेड़-बकरियां चपेट में आ गईं, जिनमें से 39 की मौत हो गई। स्थानीय लोगों मौके पर पहुंच कर भेड़-बकरियों को मलबे से बाहर निकाला।
धुलारा पंचायत के उपप्रधान नरोत्तम सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया तो पाया कि मलबा गिरने से भीम सिंह की पशुशाला ढह गई थी तथा मलबे दबकर 43 में से 39 भेड़-बकरियों की मौत हो गई थी।
पशु चिकित्सक ने मौके पर जा कर मृत भेड़-बकरियों का पोस्टमार्टम कर दिया है। चारों तरफ से रास्ते बंद होने के चलते प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाया।